मुंबईर: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत मंगलवार के कारोबारी दिन गिरावट के साथ हुई। तीस शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेकस सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट लेकर खुला जबकि निफ्टी 24.600 से नीचे आ गया। खुलने के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूट गया। निफ्टी 50 भी करीब 250 अंक फिसलकर 24500 के नीचे आ गया। बाजार में चौतरफा बिकवाली है। वहीं सोमवार को घरेलू इक्विटी बाजार इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 24.700 के स्तर से नीचे फिसल गया। सेंसेक्स 384,55 अंक गिरकर 81.748,57 पर बंद हुआए जबकि निफ्टी 50 100,05 अंक गिरकर 24.668,25 पर बंद हुआ। आईटी और मेटल स्टॉक्स के साथ चीन के मिश्रित आंकड़ों के बाद एशिआई बाजारों में गिरावट के कारण बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सोमवार को गिरावट में बंद हुए।
निवेशकों की भावनाओं पर असर पड़ा
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडेक्स हैवी वेट रिलायंस इंडस्ट्रीज लगभग 1 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा था। साथ ही नेस्ले इंडियाए भारती एयरटेलए एचडीएफसी बैंक, एलएडंटी, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्रा सीमेंट के शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे। वहीं टाटा मोटर्स का शेयर शुरूआती कारोबार में 1 फीसदी तक चढ़ गया। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में ट्रेड कर रहे थे। दक्षिण कोरिया में बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे क्योंकि देश में राजनीतिक अनिश्चितताओं का निवेशकों की भावनाओं पर असर पड़ रहा है। फेडरल रिजर्व नीति के नतीजों से पहले एशियाई बाजारों के ज्यादा बाजार ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को मिलाजुला रुख रहा। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0,25 फीसदी गिरकर बंद हुआ। एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट क्रमशः 0,38 फीसदी और 1,24 फीसदी ऊंचे पर बंद हुए।





