Report by: Umesh Dahariya, Edit by: Priyanshi Soni
Korba Electric Accident: कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खपराभट्टा रिहायशी इलाके में मकान निर्माण के दौरान एक गंभीर हादसा सामने आया। जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान 132 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूर झुलस गए और निर्माण स्थल पर आग फैल गई।
Korba Electric Accident: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर झुलसे
खपराभट्टा क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूरों का आंशिक संपर्क विद्युत केबल से हो गया। इसके परिणामस्वरूप दोनों मजदूर बुरी तरह झुलस गए। घटना के समय तारों के आपसी घर्षण से तेज स्पार्किंग हुई, जिसने आग को और भड़का दिया।
Korba Electric Accident: आग से निर्माण स्थल पर रखा सामान भी जल गया
हाईटेंशन लाइन की स्पार्किंग से लगी आग ने निर्माण स्थल पर रखे घरेलू सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल मदद के लिए पुलिस तथा स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
Korba Electric Accident: मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी
झुलसे हुए मजदूरों को तुरंत कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की स्थिति स्थिर है और उनका उपचार जारी है।
सुरक्षा नियमों के पालन पर उठ रहे सवाल
घटना ने निर्माण स्थलों पर हाईटेंशन लाइनों के पास सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के हादसे रोकने के लिए पर्याप्त चेतावनी संकेत और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है।
यह खबर भी पढ़ें: Wild Elephant in Korba: धान खरीदी केंद्र में पहुंचा हाथी,ग्रामीणों और कर्मचारियों में दहशत





