Report by: Suman, Edit by: Priyanshi Soni
Hawa Mahal Fireworks: राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जयपुर जिला प्रशासन, जयपुर नगर निगम तथा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सहयोग से आयोजित काईट फेस्टिवल के दूसरे चरण का भव्य आयोजन बुधवार को हवामहल के सामने किया गया। इस आयोजन ने राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और पर्यटन पहचान को एक बार फिर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से प्रस्तुत किया।
Hawa Mahal Fireworks: हवामहल की पृष्ठभूमि में रंगीन आतिशबाज़ी ने मोहा मन

उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति में पतंग उत्सव के दूसरे चरण का आकर्षण भव्य आतिशबाज़ी रही। गुलाबी नगर का ऐतिहासिक परकोटा रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। आसमान में खिलते आतिशी फूल, रॉकेट और पटाखों की गूंज ने पूरे वातावरण को उत्साह और उमंग से भर दिया। हजारों की संख्या में मौजूद दर्शक देर तक इस अद्भुत नज़ारे को निहारते नजर आए।
Hawa Mahal Fireworks: लालटेन उड़ाने के कार्यक्रम ने बढ़ाया उत्सव का आकर्षण
दिनभर चले सांस्कृतिक और पारंपरिक आयोजनों के बाद शाम करीब 6:30 बजे पतंग उत्सव के दूसरे चरण में लालटेन उड़ाने का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोशनी से सजी लालटेन जब एक-एक कर आसमान में उठीं तो पूरा गुलाबी शहर उत्सव और आनंद के रंग में रंग गया। यह दृश्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए अविस्मरणीय बन गया।
Hawa Mahal Fireworks: राजस्थान केवल देखने की जगह नहीं, एक जीवंत अनुभव: दिया कुमारी

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि काईट फेस्टिवल यह दर्शाता है कि राजस्थान केवल देखने की जगह नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जिसे दिन और रात दोनों समय महसूस किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जयपुर और राजस्थान आगे भी ऐसे सांस्कृतिक, परंपरागत और भव्य आयोजनों का साक्षी बनेंगे, जो राज्य की पहचान को और सशक्त करेंगे।
Hawa Mahal Fireworks: देश-विदेश के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है काईट फेस्टिवल
गौरतलब है कि काईट फेस्टिवल वर्षों से जयपुरवासियों के साथ-साथ देशी और विदेशी पर्यटकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय रहा है। हर वर्ष बड़ी संख्या में सैलानी इस उत्सव के माध्यम से राजस्थान की जीवंत संस्कृति, लोक कला और प्रसिद्ध आतिथ्य परंपरा का अनुभव करने जयपुर पहुंचते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Burhanpur : मकर संक्रांति का अनोखा उत्सव, भगवान ने उड़ाई “अभ्युदय मध्य प्रदेश” संदेश वाली पतंग





