By: Vandana Rawat
UP MSME Walmart Growth Program: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को वैश्विक बाजार से जोड़ने के लिए वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाया है। एक्सपोर्ट प्रमोशन ब्यूरो (EPB), MSME एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग और वॉलमार्ट के बीच एक रणनीतिक, गैर-वित्तीय एमओयू हस्ताक्षरित किया गया, जो तीन साल तक प्रभावी रहेगा और आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकता है।
UP MSME Walmart Growth Program: उद्यमियों को फ्री-ऑफ-कॉस्ट प्रशिक्षण और मेंटरशिप प्रदान की जाएगी
इस एमओयू के तहत MSME को डिजिटल सशक्तिकरण, ई-कॉमर्स रेडीनेस, पैकेजिंग, क्वालिटी, सर्टिफिकेशन और मार्केट एक्सेस के क्षेत्रों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उद्यमियों को फ्री-ऑफ-कॉस्ट मेंटरशिप और प्रशिक्षण मिलेगा और उन्हें घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स में भागीदारी के लिए तैयार किया जाएगा।
UP MSME Walmart Growth Program: ई-कॉमर्स और वैश्विक मार्केट एक्सेस में उत्तर प्रदेश के निर्यातकों को मिलेगा समर्थन

उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025–30 के तहत ई-कॉमर्स पर विशेष बल दिया गया है। पहली बार लिस्टिंग के लिए राज्य सरकार 75% शुल्क, अधिकतम तीन लाख रुपये तक का प्रोत्साहन प्रदान कर रही है, जिससे प्रदेश के निर्यातकों को वैश्विक बाजार में प्रवेश आसान होगा।
UP MSME Walmart Growth Program: हस्ताक्षर समारोह में वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद
हस्ताक्षर समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार और वॉलमार्ट के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। राज्य के MSME इस साझेदारी से नए अवसर, नए बाजार और संभावनाओं का लाभ उठाने में सक्षम होंगे।
यह खबर भी पढ़ें: Horoscope: 09-01-2026





