Gwalior Khadi Expo: ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित दस्तकारी हाट में आज दोपहर 3.30 बजे खादी एक्सपो का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उद्घाटन करेंगे। खादी संघ और आयोजकों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Gwalior Khadi Expo: लोकल फॉर वोकल का संदेश
मध्य भारत खादी संघ, जीवाजीगंज द्वारा आयोजित यह एक्सपो ‘लोकल फॉर वोकल’ की अवधारणा को बढ़ावा देगा। संघ के सचिव रमाकांत शर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों के पारंपरिक हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को एक मंच पर लाना है। इससे स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा और आमजन को स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध होंगे।

उपलब्ध उत्पाद और आकर्षण
एक्सपो में हैंडलूम और खादी के विविध उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। इनमें खादी के कुर्ते, पैंट, शर्ट, भागलपुरी सिल्क, आकर्षक साड़ियां, गुजराती कढ़ाई के परिधान, जयपुरी ज्वैलरी, जीआई टैग प्राप्त पेपरमेशी कला आर्ट, चिकन वर्क और कश्मीरी कसीदाकारी से बने रेडीमेड कपड़े शामिल हैं।
घरेलू और प्राकृतिक उत्पाद
घरेलू उपयोग के लिए शुद्ध और प्राकृतिक उत्पाद भी एक्सपो का मुख्य आकर्षण होंगे। इनमें कोलूघानी विधि से निर्मित सरसों, मूंगफली, नारियल और तिल का तेल, साथ ही अगरबत्ती, विभिन्न प्रकार के मसाले, शहद और सौंदर्य प्रसाधन शामिल हैं। ये सभी उत्पाद अपनी गुणवत्ता, शुद्धता और स्वदेशी पहचान के लिए जाने जाते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Rabies Free City: 2030 तक रेबीज मुक्त बनेगा ग्वालियर! रोज 150 डॉग बाइट केस, नगर निगम ने भेजा 7 करोड़ का प्लान
Gwalior Khadi Expo: खरीदी पर विशेष छूट
खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक्सपो में खरीदी पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। यह छूट स्वदेशी व्यवसाय और उत्पादों को प्रोत्साहन देने में सहायक होगी।





