Report by: Pratap Baghel, Edit by: Priyanshi Soni
Morena suicide case: मुरैना में आत्महत्या करने वाले युवक मृत्युंजय चौहान की मां शिवकुमारी चौहान मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचीं। एसपी से मुलाकात के दौरान वह भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रोते हुए न्याय की गुहार लगाई।
Morena suicide case: महिला सब इंस्पेक्टर और आरक्षक पर गंभीर आरोप
मृतक की मां ने आरोप लगाया कि महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति जादौन और आरक्षक अराफात ने उनके बेटे के साथ सरकारी आवास पर बेरहमी से मारपीट की थी और अवैध पिस्टल से दो बार फायर करने की कोशिश भी की गई थी।
Morena suicide case: थाने में शिकायत के बावजूद नहीं हुई सुनवाई
शिवकुमारी चौहान ने बताया कि मारपीट के बाद उनका बेटा थाने शिकायत करने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। यदि समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो आज उनका बेटा जिंदा होता।

Morena suicide case: प्रेम में धोखा और मानसिक प्रताड़ना का आरोप
जानकारी के अनुसार, मृत्युंजय चौहान महिला सब इंस्पेक्टर के साथ प्रेम संबंध में था और धोखे का शिकार हुआ। लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से परेशान होकर उसने 15 दिसंबर को ग्वालियर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पहले से दर्ज है आत्महत्या के लिए उकसाने का केस
इस मामले में गोला का मंदिर थाना पुलिस ने पहले ही महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति जादौन और आरक्षक अराफात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
मारपीट और फायरिंग की अलग एफआईआर की मांग
मृतक की मां ने एसपी से मांग की है कि मारपीट और फायर करने के प्रयास को लेकर अलग से गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाए।
एसपी ने दिया जांच और कार्रवाई का आश्वासन
मुरैना एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
यह खबर भी पढ़ें: Youth brutally murdered in Jabalpur: दमोह नाका पुराने बस स्टैंड के पास युवक की पत्थर पटककर निर्मम हत्या





