Mohit Jain
Gwalior Cyber Fraud: ग्वालियर में साइबर ठगों ने एम-परिवहन ई-चालान के नाम पर एक रेस्टोरेंट संचालक को निशाना बनाया। व्हाट्सएप पर आई APK फाइल पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही दिनों में बैंक खाते से करीब एक लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Gwalior Cyber Fraud: आरटीओ के नाम से आई फाइल, गाड़ी नंबर भी लिखा था
हजीरा थाना क्षेत्र की न्यू ग्रेसिम विहार कॉलोनी, चार शहर का नाका निवासी 39 वर्षीय शैलेन्द्र बैस चार शहर का नाका स्थित ‘राधव’ रेस्टोरेंट के संचालक हैं। 25 नवंबर को तबीयत खराब होने के कारण वे घर पर थे। इसी दौरान उनके व्हाट्सएप पर आरटीओ के नाम से एम-परिवहन ई-चालान की APK फाइल आई, जिसमें उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज था। भरोसा होने पर उन्होंने फाइल ओपन कर ली, जिसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया।

Gwalior Cyber Fraud: चार दिन बाद खाते से निकले 99,850 रुपये
फाइल खोलने के करीब चार दिन बाद जब शैलेन्द्र बैस दतिया के पीतांबरा पीठ में दर्शन के लिए गए थे, तभी उनके मोबाइल पर बैंक से दो मैसेज आए। मैसेज चेक करने पर पता चला कि उनके खाते से दो बार में 49,950 रुपये और 49,900 रुपये निकाल लिए गए हैं। कुल 99,850 रुपये की ठगी हो चुकी थी।
Gwalior Cyber Fraud: तुरंत खाता ब्लॉक, पुलिस में शिकायत
ठगी का पता चलते ही पीड़ित तुरंत ICICI बैंक की तानसेन नगर शाखा पहुंचे और अपना खाता ब्लॉक कराया। इसके बाद ई-जीरो पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और हजीरा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर फ्रॉड का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह खबर भी पढ़ें: MP Weather Alert: अगले 3 दिन घना कोहरा, फिर तेज सर्दी और शीतलहर का कहर, भोपाल-इंदौर-ग्वालियर में बारिश के आसार
Gwalior Cyber Fraud: पुलिस की अपील – अनजान APK फाइल न खोलें
सीएसपी रोबिन जैन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या APK फाइल को ओपन न करें। इस तरह की फाइलों के जरिए साइबर ठग मोबाइल हैक कर बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में इसी तरह की ठगी के कई मामले सामने आए हैं, इसलिए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।





