Report by: Sanjeev Kumar, Edit by: Priyanshi Soni
Landlord Harassment: 31 दिसंबर को बोकारो के हरला थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 9 स्ट्रीट 5 में दो वर्षीय बच्चे की मौत के बाद पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
Landlord Harassment: परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
इस मामले में मृतक कुंदन तिवारी के भाई राहुल तिवारी ने हरला थाने में मकान मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। राहुल तिवारी के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।
Landlord Harassment: कर्ज और प्रताड़ना का आरोप
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मकान मालिक परमेश्वर प्रसाद ने मृतक परिवार को 12 लाख रुपये का कर्ज दिया था। कर्ज की वसूली को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था और परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
Landlord Harassment: छह लोग नामजद आरोपी
पुलिस ने मकान मालिक परमेश्वर प्रसाद, उनकी पत्नी, दोनों बेटे आशीष कुमार और रजनी कुमार, सहयोगी मुकेश कुमार और उसकी पत्नी को नामजद आरोपी बनाया है।
Landlord Harassment: मृतका के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका रितिका रेखा के भाई किशोर कुमार महतो ने बताया कि मकान मालिक और उसके परिजन लगातार प्रताड़ित करते थे। उन्होंने कहा कि फोन करने पर भी मकान मालिक ही कॉल उठाता था, जिससे परिवार पर दबाव बढ़ता जा रहा था।

पुलिस का बयान
हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





