Edit by: Priyanshi Soni
Entertainment: बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को खुला नरसंहार करार देते हुए कहा कि किसी भी रूप में मौजूद चरमपंथ का विरोध करना बेहद जरूरी है। जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह कोई एक घटना नहीं, बल्कि लगातार हो रही बर्बरता का हिस्सा है।
Entertainment: सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट
25 दिसंबर को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जाह्नवी कपूर ने लोगों से इस घटना के बारे में जानने, सवाल उठाने और चुप्पी तोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की अमानवीय लिंचिंग देखकर भी गुस्सा नहीं आता, तो यही उदासीनता इंसानियत को खत्म कर देगी।
चरमपंथ के खिलाफ आवाज उठाने की अपील
जाह्नवी ने अपने संदेश में कहा कि दुनिया के दूसरे हिस्सों की घटनाओं पर दुख जताने से पहले अपने आसपास हो रही हिंसा पर भी नजर डालनी चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इंसानियत को बचाने के लिए हर तरह के कट्टरपंथ की निंदा अनिवार्य है।

अन्य सेलेब्स ने भी जताया विरोध
इस लिंचिंग की घटना पर कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी नाराजगी जाहिर की है। अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने इसे दिल दहला देने वाला बताया और कहा कि इस तरह की क्रूरता पर चुप रहना गलत है। अभिनेता मनोज जोशी ने सवाल उठाया कि जब बांग्लादेश में हिंदू की हत्या होती है, तो वैश्विक स्तर पर आवाज क्यों नहीं उठती।
संगीत और सोशल मीडिया के जरिए विरोध
सिंगर टोनी कक्कड़ ने अपने नए गाने में इस घटना का जिक्र कर धार्मिक भेदभाव खत्म करने का संदेश दिया है। वहीं, अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने भी सोशल मीडिया पर “ऑल आइज़ ऑन बांग्लादेश हिंदू” पोस्ट साझा कर अपना गुस्सा जाहिर किया।
ईशनिंदा की अफवाह बनी हिंसा की वजह
जानकारी के मुताबिक 18 दिसंबर को ढाका के पास मेमनसिंह जिले के भालुका इलाके में ईशनिंदा की अफवाह के बाद भीड़ ने दीपू चंद्र दास को निशाना बनाया। फैक्ट्री से खींचकर उन्हें बेरहमी से पीटा गया।
मौत के बाद भी नहीं थमी बर्बरता
मारपीट के दौरान दीपू की मौत हो गई, इसके बाद भीड़ ने शव को पेड़ से लटकाकर आग लगा दी। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली मानी जा रही है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल खड़े कर रही है।





