Report by: Manish Singh, edit by: Priyanshi Soni
Sukma: उड़ीसा के कंधमाल ज़िले के बेलघर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुम्मा के जंगलों में उड़ीसा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई। सर्चिंग के दौरान SOG के जवानों ने दो नक्सलियों के शव बरामद किए।
मारे गए नक्सलियों की पहचान ACM बारी उर्फ़ राकेश रायगड़ा, निवासी सुकमा और अमृत, प्लाटून मेंबर सप्लाई दलम, निवासी बीजापुर के रूप में हुई है। मौके से एक रिवाल्वर, एक 303 रायफल, वॉकीटॉकी सहित अन्य नक्सली सामान भी बरामद किया गया है।
Sukma: कंधमाल में बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन
कंधमाल जिले के चाकापाड़ इलाके में भी नक्सलियों के खिलाफ बड़े स्तर पर एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया। यहां SOG और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों से तीखी मुठभेड़ हुई, जिसमें दो महिला नक्सलियों समेत तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
मुठभेड़ स्थल से दो INSAS राइफल और एक 303 रायफल भी जब्त की गई है। बताया गया है कि बीती रात भी इसी क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर किया था।
नक्सली कमांडर गणेश उईके ढेर
इस अभियान के तहत उड़ीसा के कंधमाल और गंजम जिले से लगे राम्पा जंगल क्षेत्र में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। उड़ीसा स्पेशल फोर्स SOG, सीआरपीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने कुख्यात नक्सली कमांडर गणेश उईके को मुठभेड़ में मार गिराया। इस कार्रवाई में दो महिला नक्सलियों समेत कुल चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
ऑपरेशन पर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी
पूरे एंटी नक्सल ऑपरेशन में उड़ीसा की SOG की करीब 20 टीमें और सीआरपीएफ की 3 टीमें शामिल रहीं। उड़ीसा पुलिस के DIG ऑपरेशन आईपीएस अखिलेश्वर सिंह और कंधमाल के एसपी लगातार पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है।





