Report By: Santosh Sarbagi, Edit By: Priyanshi Soni
Bhitarwar: डबरा और भितरवार क्षेत्र में क्रिसमस पर्व को लेकर ईसाई समाज में खासा उत्साह देखने को मिला। आज ही के दिन प्रभु यीशु मसीह के जन्म की स्मृति में सिमरिया टेकरी स्थित सेंट पीटर स्कूल और चर्च परिसर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Bhitarwar: प्रार्थना, गीत और प्रभु यीशु का गुणगान
ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के जन्म स्थल का प्रतीकात्मक दृश्य सजाया और सामूहिक प्रार्थना की। इस दौरान बाइबिल पाठ के साथ-साथ प्रभु यीशु के गुणगान और चरवाहों से जुड़े पारंपरिक गीत गाए गए। नन्हे बच्चे संता क्लॉज और फरिश्तों की वेशभूषा में झूमते-नाचते नजर आए, जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया।

रात्रि 12 बजे मनाया जाएगा जन्मोत्सव
चर्च के फादर जोसेफ सोनू ने बताया कि प्रभु यीशु का जन्मोत्सव रात्रि 12 बजे विशेष प्रार्थना के साथ मनाया जाएगा। इसके बाद सामूहिक आराधना होगी और शांति, प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया जाएगा। पूरे दिन समुदाय के लोग खुशियां मनाएंगे और एक-दूसरे को बधाइयां व उपहार देंगे।
दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु
क्रिसमस पर्व पर दूर-दूर से ईसाई समाज के लोग सिमरिया टेकरी स्थित चर्च में पहुंचे। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं। यह चर्च न सिर्फ क्षेत्र की आस्था का केंद्र है, बल्कि अपनी प्राचीनता और धार्मिक महत्व के लिए भी जानी जाती है।
गीतों में झलकी आस्था और उल्लास
कार्यक्रम के दौरान यह पारंपरिक गीत गूंजता रहा,“चरवाहे नाचो, खुशियां मनाओ रे,यहां जन्म हुआ प्रभु आया रे, शांति का दूत लाया रे।”इन गीतों के साथ सिमरिया टेकरी पूरी तरह क्रिसमस के रंग में रंगी नजर आई।





