By: Priyanshi Soni
Entertainment: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे हाल ही में अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आईं। दोनों अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के सिलसिले में शो का हिस्सा बने थे। इसी दौरान एक ऐसा पल सामने आया, जिसने अनन्या को भावुक कर दिया।
Entertainment: अमिताभ बच्चन ने की अनन्या की खुलकर तारीफ
एपिसोड के दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अनन्या पांडे की पिछली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में उनके अभिनय की जमकर सराहना की। बिग बी ने कहा कि फिल्म में कई दिग्गज कलाकार मौजूद थे, लेकिन अनन्या ने उनके बीच रहते हुए भी अपने किरदार को बेहद संजीदगी और खूबसूरती से निभाया।
आंखों और भावों से किया किरदार को जीवंत
अमिताभ बच्चन ने कहा कि अनन्या के रोल में ज्यादा संवाद नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपनी आंखों और एक्सप्रेशंस के जरिए हर भावना को प्रभावशाली तरीके से दर्शाया। बिग बी के मुताबिक, किसी भी कलाकार की असली पहचान तब होती है जब दर्शकों को यह महसूस हो कि किरदार वही पल पहली बार जी रहा है और यही खूबी उन्होंने अनन्या के अभिनय में देखी।

तारीफ सुनकर भावुक हुईं अनन्या
महानायक से इस तरह की सराहना सुनकर अनन्या पांडे खुद को रोक नहीं पाईं। वह मुस्कुराते हुए अपनी आंखों में आए आंसुओं को छिपाने की कोशिश करती नजर आईं और मंच पर ही अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा किया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास पल
इस भावुक पल का वीडियो अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि किसी भी अभिनेता के जीवन में यह सबसे खास पलों में से एक होता है और अमिताभ बच्चन के शब्दों को वह हमेशा संजोकर रखेंगी।
‘केसरी चैप्टर 2’ और अपकमिंग फिल्म
गौरतलब है कि ‘केसरी चैप्टर 2’ रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ पर आधारित थी। फिल्म में अक्षय कुमार और आर. माधवन ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं, जबकि अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में नजर आई थीं।
वहीं, अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।





