Report By: Ram Babu, Edit By: Priyanshi Soni
Itarsi: नर्मदापुरम जिले के इटारसी स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। सोमवार रात फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं।
Itarsi: तमिलनाडु से आने का दावा, RDX बम की बात
प्राप्त ईमेल में दावा किया गया है कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री के साथ-साथ अभिनेता रजनीकांत और संगीतकार इलैयाराजा के आवास पर भी आरडीएक्स बम लगाए गए हैं। मेल में यह भी लिखा गया कि धमाका होने से पहले इन स्थानों को खाली करा लिया जाए। बताया जा रहा है कि ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया है।
फैक्ट्री में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस बल तैनात
धमकी मिलते ही पथरौटा, इटारसी, रामपुर और तवानगर थाना क्षेत्र का पुलिस बल ऑर्डनेंस फैक्ट्री पहुंच गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन भी मौके पर मौजूद हैं। सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और फैक्ट्री की निगरानी बढ़ा दी गई है।
एसपी बोले: ईमेल की हो रही जांच
नर्मदापुरम के पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि धमकी भरे ईमेल की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि मेल कहां से और किसने भेजा है। एहतियात के तौर पर बम स्क्वॉड और अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।
छिंदवाड़ा से बुलाया गया बम स्क्वॉड
सूत्रों के अनुसार, स्थानीय बम डिस्पोजल स्क्वॉड वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण उपलब्ध नहीं हो सका। ऐसे में तत्काल छिंदवाड़ा से बम स्क्वॉड को इटारसी बुलाया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
पहले भी मिल चुकी है फर्जी धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने में भी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को इसी तरह की धमकी मिली थी, जो जांच में फर्जी निकली थी। हालांकि, दोबारा धमकी मिलने के बाद इस बार सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस पूरे मामले को लेकर पथरौटा थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज कर ली गई है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और हर पहलू से जांच जारी है।





