Mohit Jain
Narayanpur: जिले में नक्सल उन्मूलन और विकास की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है। नक्सलियों की अघोषित राजधानी माने जाने वाले कुतुल क्षेत्र के भीतर ग्राम कोड़नार में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप की स्थापना की गई है। यह कैंप थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत खोला गया है।
Narayanpur: पुलिस, डीआरजी और आईटीबीपी का संयुक्त ऑपरेशन
कोड़नार में यह जन सुविधा एवं सुरक्षा कैंप नारायणपुर पुलिस, डीआरजी और आईटीबीपी की तिरेपनवीं, इकतालीसवीं, उनतीसवीं और पैंतालीसवीं वाहिनी के संयुक्त प्रयास से स्थापित किया गया है। कैंप की स्थापना से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने के साथ ही आम ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलने की उम्मीद बढ़ी है।

माड़ बचाव अभियान के तहत लगातार बढ़ रही मौजूदगी
नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सल मुक्त और सशक्त बस्तर की परिकल्पना को साकार करने के लिए क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी ‘माड़ बचाव’ अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में नए कैंप स्थापित किए जा रहे हैं।
विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार
नए कैंप की स्थापना से सड़क, पुल-पुलिया निर्माण सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को दूरस्थ गांवों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। सुरक्षा बलों की मौजूदगी से ग्रामीणों में विश्वास बढ़ेगा और विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।
यह खबर भी पढ़ें: Raigarh में सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जा रही दो बूंद
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस तरह के कैंप न केवल सुरक्षा को मजबूत करेंगे, बल्कि क्षेत्र को नक्सल प्रभाव से मुक्त कर मुख्यधारा से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।





