Rajsthan News: हर घर तक नल से जल पहुंचाने की दिशा में आगे बढ़ी राज्य सरकार: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image
Rajsthan News har ghar nal se jal

Rajsthan News: 17 दिसम्बर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को जल भवन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने वर्तमान सरकार के 2 साल के सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व पर आभार व्यक्त किया।
चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जल परियोजनों को लेकर अहम निर्णय लिए गए हैं। सरकार सकारात्मक और दूरगामी सोच के साथ हर घर तक नल से जल उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ी हैं। जल जीवन मिशन के तहत गत सरकार ने प्रति वर्ष औसतन 1000 गांवों के अनुसार 5 वर्षों में 5 हजार 27 गांवों में 39.28 लाख कनेक्शन देकर 19 हजार 500 करोड़ रुपए (औसतन प्रति वर्ष 3900 करोड़) व्यय किए थे। वहीं, हमारी सरकार ने 4000 गांव प्रति वर्ष अनुसार 2 वर्ष में ही 7 हजार 900 से अधिक गांवों में 13.78 लाख कनेक्शन दे दिए हैं। इन पर प्रति वर्ष 5300 करोड़ रुपए के अनुसार 10 हजार 612 करोड़ रुपए व्यय हुआ।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि मिशन के तहत शेष कनेक्शन देने की प्रक्रिया तेजी से बढ़ी है, आगामी दो वर्षों में सभी कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। अमृत 2.0 के तहत आमजन और जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेकर कार्यों को गति दी जा रही हैं। अब तक 175 नगरीय निकायों के लिए 54 निविदाएं आमंत्रित की गई। इनमें से 104 निकायों की 32 निविदाओं में 1174.45 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। शेष 73 निकायों के लिए 2521.42 करोड़ रुपए की 22 निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है।

Rajsthan News: भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई

श्री चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई कर रही हैं। जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में अनियमितता की शिकायतों पर अविलम्ब जांच कराई गई। जनवरी 2024 से दिसम्बर 2025 तक सीसीए नियम-16 के तहत 86, सीसीए नियम-17 में 50, सीसीए नियम-16 एवं 17 के तहत प्रशासनिक विभाग को 52 आरोप पत्र प्रस्तावित किए गए हैं। इसी तरह मैसर्स श्याम व गणपति ट्यूबवैल प्रकरण में 139 कार्मिकों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं। वहीं, अन्य जांच रिपोर्ट प्रकरणों में 52 कार्मिकों पर आरोप पत्र जारी किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि 17-ए में 18 अधिकारियों के विरूद्ध अनुमति जारी की गई। साथ ही, 37 अधिकारियों पर निलम्बन की कार्यवाही की गई हैं। 

Rajsthan News: नलकूपों और हैंडपम्पों के निर्माण से सुलभ हुआ पेयजल

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि राज्य में 3720 नये नलकूपों का निर्माण कर चालू किया गया जिससे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पेयजल संकट से प्रभावित क्षेत्रों को राहत पहुचांई गई। साथ ही, 6317 नये हैण्डपम्प ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थापित कर सुलभ पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्ध कराया गया। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन अभियान चला कर खराब पडे़ 4.35 लाख हैण्डपम्पों की मरम्मत कर क्रियाशील किया गया। 

Rajsthan News: अवैध पेयजल कनेक्शन काटे, बनाएंगे कड़े प्रावधान

चौधरी ने कहा कि अवैध कनेक्शनों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए 1.08 लाख कनेक्शनों को काटा गया है। अवैध कनेक्शनों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कठोर प्रावधान बनाए जाएंगे। इससे पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जा सकेंगी। 

Rajsthan News: पूर्वी राजस्थान से जल उपलब्धता के वादे पूरे करेंगे  

जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के अथक प्रयासों से इस परियोजना को धरातल पर लाने का कार्य हुआ है। पूर्वी राजस्थान में जल उपलब्धता के लिए वर्षों से अटकी ईआरसीपी परियोजना को हमारी सरकार ने संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना के रूप में धरातल पर उतारने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। हमारी सरकार ने केन्द्र सरकार के सहयोग से समन्वय बनाते हुए कार्यों को गति दी हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में प्रथम चरण के अंतर्गत 9 हजार 400 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी कर निर्माण प्रगतिरत हैं। इसके अतिरिक्त राम जल सेतु लिंक परियोजना में 14 हजार 676 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी कर सर्वे कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। इन कार्यो से पूर्वी राजस्थान में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।

संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना में  4 लाख हैक्टेयर भूमि में सिंचाई और 17 जिलो की लगभग 3 करोड़ आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा। श्री रावत ने स्पष्ट किया कि संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना को भारत सरकार की नदी जोडो परियोजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय महत्व की परियोजना के रुप में शामिल किया गया है। इसे केन्द्र से वित्तीय सहायता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में नवनेरा बैराज और ईसरदा बांध के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 

Rajsthan News: यमुना जल लाने के लिए डीपीआर कार्य अंतिम चरण में

जल संसाधन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार शेखावाटी अंचल में यमुना जल को लाने के लिए संकल्पित है। हथिनीकुंड बैराज से आवंटित यमुना जल को राज्य में लाने के लिए हमारी सरकार ने हरियाणा सरकार से एमओयू कर संयुक्त डीपीआर के कार्यों को आगे बढ़ाया। इसमें पाईपलाइन के अलाइनमेंट सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। हरियाणा से अधिकारिक सहमति प्राप्त होने के उपरांत जनवरी, 2026 तक डीपीआर पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना सहित अन्य पर 10 हजार 418 करोड़ रुपए व्यय पर 84 हजार 592 हैक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।

Rajsthan News: हर दिशा में सिंचाई परियोजना के कार्यों की बढ़ी गति

रावत ने बताया कि धौलपुर लिफ्ट सिंचाई एवं पेयजल परियोजना का कार्य भी प्रगतिरत है। इसमें चम्बल नदी से पानी लिफ्ट कर धौलपुर के 256 गांवों में 39 हजार 980 हैक्टेयर सिंचित क्षेत्र में स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पीपलखूंट हाई लेवल कैनाल परियोजना, परवन वृहद बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना, अपर हाई लेवल कैनाल माही परियोजना, कालीतीर लिफ्ट परियोजना, ल्हासी सिंचाई परियोजना और गागरिन सिंचाई परियोजना के कार्यों को भी गति मिली हैं। उन्होंने बताया कि सिंचाई परियोजनाओं के कार्य समयबद्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री सिंचाई टास्क फोर्स का गठन किया गया है। हमारी सरकार ने प्रदेशवासियों से जो वादे किए हैं, उन्हें समयबद्ध पूरा किया जाएगा।

MP news: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लिया “अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट” की तैयारियों का जायजा

MP news: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर के मेला मैदान पहुँचकर “अभ्युदय

Uttarkashi News: देवभूमि रजत उत्सव: 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड*

रिपोर्ट- विनीत कंसवाल Uttarkashi News: उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण

Hazaribagh News: फर्जी लोन दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 9 ठग गिरफ्तार

रिपोर्ट- रूपेश कुमार दास Hazaribagh News: हजारीबाग पुलिस ने फर्जी संस्था और

Jharkhand news: मुख्यमंत्री आवास में क्रिसमस उत्सव, धर्मगुरुओं ने की शिष्टाचार भेंट

Report: Himansu Priyadarshi Jharkhand news: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती

Ranchi News: पेसा नियमावली को मंजूरी पर जनजातीय प्रतिनिधियों ने जताया आभार, मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर बांटी खुशियां

रिपोर्ट- हिमांशु प्रियदर्शी Ranchi News: राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा पेसा (पंचायत एक्सटेंशन टू

Jharkhand News: क्रिसमस उत्सव परमेश्वर के प्रति असीम प्रेम और आस्था का है प्रतीक: CM सोरेन

रिपोर्ट- हिमांशु प्रियदर्शी Jharkhand News: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से रांची जिले

MP news: ग्वालियर में 25 दिसंबर को ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह और मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे युवाओं को

Gwalior news: ग्वालियर में आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, अवैध शराब पर कसा शिकंजा

Gwalior news: केंद्रीय गृहमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए ग्वालियर में

AGRA: सांसद खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन हुए शामिल

REPORT- FARHAN KHAN AGRA: एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों का उत्साह, उमड़ी

FIROZABAD: दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

REPORT- PREMPAL SINGH FIROZABAD: चनौरा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने मारी

Indore news: मुख्यमंत्री के छोटे पुत्र अभिमन्यु यादव पत्नी संग नर्मदा परिक्रमा पर निकले

रिपोर्ट: देवेन्द्र जायसवाल Indore news: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के

Agra news:आगरा–मुंबई नेशनल हाईवे पर एम्बुलेंस हादसा, ITBP जवान की मौत, पांच घायल

Agra news:आगरा–मुंबई नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो

GORAKHPUR: बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन, विहिप ने जताया विरोध

REPORT- ARUN KUMAR GORAKHPUR: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को

FIROZABAD: श्मशान भूमि पर अंतिम संस्कार को लेकर विवाद

REPORT- PREMPAL SINGH FIROZABAD: शिकोहाबाद के शाहजलपुर गांव में शवदाह पर हुआ

Bright Entertainment Awards 2025: मुंबई में बॉलीवुड सितारों से सजी ऐतिहासिक शाम

रिपोर्ट: संजीव कुमार Bright Entertainment Awards 2025: ब्राइट एंटरटेनमेंट अवार्ड्स 2025 का

GHAZIABAD: लोनी में वेज बिरयानी में निकली हड्डी, इलाके में मचा हंगामा

REPORT- VAIBHAV SHARMA GHAZIABAD: वेज बिरयानी दुकान से खरीदे खाने में मिला

MURADABAD: बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न के विरोध में विहिप–बजरंग दल का प्रदर्शन

REPORT- DANVEER SINGH MURADABAD: खंड विकास कार्यालय से तिकोनिया तिराहे तक निकाला

MP News: खेल और सहकारिता में हुई अभूतपूर्व प्रगति : मंत्री श्री सारंग

MP News: खिलाड़ियों का सम्मान, युवा सशक्तिकरण और किसान-ग्रामीणों के लिए सहकारी