Report: Rakesh Chandwansi
MP news: बेटे का सपना पूरा करने के लिए पिता राम अवध यादव महीनों धर से बाहर रहकर ट्रक चलाते थे….बेटा भी अपने पिता की मेहनत की कद्र करते हुए छिंदवाड़ा करीब 70 किलोमीटर क्रिकेट मैदान में आता और प्रैक्टिस करता आज वही बेटा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर पिता का नाम रोशन कर चुका है हम बात कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मंगेश यादव की जो अब विराट कोहली के साथ आईपीएल क्रिकेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा होंगे।
बेस प्राइस 30 लाख 5 करोड़ 20 लाख में हुआ ऑक्शन
आईपीएल टीमों के लिए अबूधाबी में खिलाड़ियों की नीलामी हुई इस नीलामी में एक ऐसा खिलाड़ी भी निकलकर आया जिसकी बेस प्राइस तो 30 लाख रुपए थी लेकिन आईपीएल क्रिकेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 5 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा है। तेज रफ्तार और यॉर्कर के लिए पहचाने जाने वाले 24 साल के मंगेश ने मध्य प्रदेश टी-20 लीग में 14 विकेट चटकाए थे।
6 मैचों में उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल लिए एक मैच में उन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।
मंगेश ने इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए डेब्यू किया, जहां लीग चरण में 2 मैचों में 3 विकेट झटके और 12 गेंदों पर 28 रन बनाए थे।
मंगेश यादव के कोच उत्सव बैरागी ने बताया कि मंगेश का कॉन्फिडेंस लेवल हमेशा हाई होता था उसकी बातों से लगता था कि भले ही वह आर्थिक रूप से कमजोर हो लेकिन अपने खेल के दम पर खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएगा लोगों की इज्जत इतनी अधिक करता था कि बड़े हो या छोटे उसके लिए सब सम्मानजनक होते थे उत्सव बैरागी मंगेश यादव के बारे में बताते हैं कि इंदौर में जब उन्हें बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मिला और इनाम में ₹10000 मिले तो उन्होंने ग्राउंड की सफाई करने वाले ग्राउंडमैन दे दी थी इसके साथ ही 2022 में जब छिंदवाड़ा में सांसद नकुलनाथ में सांसद क्रिकेट कप का आयोजन कराया था उसे समय मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान आए थे और मंगेश यादव को बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ी का अवार्ड मिला था इस दौरान उन्हें एक साइकिल इनाम में मिली थी वह साइकिल भी उन्होंने ग्राउंडमैन को गिफ्ट में दे दी थी।
इंदिरा गाँधी क्रिकेट स्टेडियम से हुई शुरुआत यू टू क्रिकेट क्लब का हिस्सा।
छिंदवाड़ा में मंगेश यादव के क्रिकेट कोच उत्सव बैरागी बताते हैं कि मंगेश की क्रिकेट खेलने की शुरुआत छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम से ही हुई है और भी यूट्यूब क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी हैं कुछ महीने पहले छिंदवाड़ा में उन्होंने इसी मैदान में क्रिकेट खेला था, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी मंगेश लगातार क्रिकेट की प्रेक्टिस करने छिंदवाड़ा आते थे।मंगेश यादव का जन्म 10 अक्टूबर 2002 को छिन्दवाड़ा के बोरगांव में हुआ जो अब पांढुर्ना जिले का हिस्सा है ।
नकुल कमलनाथ ने दी बधाइयाँ
नकुल कमलनाथ ने सोशल मीडिया में बधाई देते हुए लिखा है कि छिंदवाड़ा के उभरते हुए क्रिकेट सितारे मंगेश यादव को IPL ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा चयनित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।आपका यह सफर आपके अटूट जुनून, अथक मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का सजीव प्रमाण है। आपने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से यह सिद्ध कर दिया कि सपने अगर सच्चे इरादों के साथ देखे जाएँ, तो वे अवश्य साकार होते हैं।
छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी मैदान से अपने खेल की नींव रखकर आज आप राष्ट्रीय मंच पर छिंदवाड़ा–पांढुर्णा जिले का गौरव बढ़ाने जा रहे हैं। आपका यह संघर्ष और सफलता आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए आपके कोच एवं माता-पिता को भी कोटि-कोटि नमन, जिनके मार्गदर्शन, त्याग और आशीर्वाद से आप आज इस मुकाम तक पहुँचे हैं।
मैं जिला क्रिकेट संघ को भी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं जिन्होंने मंगेश की प्रतिभा को निखारा और इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की। ईश्वर से कामना है कि आप आने वाले समय में और भी ऊँचाइयों को छुएँ तथा देश और जिले का नाम निरंतर रोशन करते रहें।





