by: vija nandan
Nitish Kumar Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। पटना में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सार्वजनिक मंच पर एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाते नजर आ रहे हैं। इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
यह वीडियो सोमवार को राजधानी पटना में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का बताया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1283 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे। इसी दौरान जब महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण मंच पर पहुंचीं, तो मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र देने के बाद उनके चेहरे पर पहना हिजाब हटाने की कोशिश की, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

Nitish Kumar Viral Video: डिप्टी सीएम ने रोकने की कोशिश की
वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि मंच पर मौजूद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक यह घटना हो चुकी थी। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस पर बहस तेज हो गई है।
Nitish Kumar Viral Video: विपक्ष ने उठाए सवाल
घटना के सामने आते ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए मुख्यमंत्री के व्यवहार पर सवाल खड़े किए और इसे असंवेदनशील करार दिया। विपक्ष का कहना है कि सार्वजनिक मंच पर इस तरह का व्यवहार किसी भी रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता।
कहां का है मामला
यह मामला पटना में आयोजित उस कार्यक्रम से जुड़ा है, जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी पद्धति के नवनियुक्त डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे।
फिलहाल इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो ने बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।





