Reporter: Chandkant Pargir, Edit By: Mohit Jain
Koriya News: जिले के इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय, जिसे अब डॉ. रामचंद्र सिंह कृषि महाविद्यालय के नाम से जाना जाता है, वहां पदस्थ डीन पर सरकारी वाहन के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी में खुलासा हुआ है कि डीन ने मात्र एक वर्ष में सरकारी वाहन टाटा सूमो गोल्ड से लगभग 48 हजार किलोमीटर की यात्रा की है।
Koriya News: आरटीआई से हुआ खुलासा

आरटीआई दस्तावेजों के अनुसार, डीन साहब द्वारा की गई यात्राएं सिर्फ कार्यदिवसों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि सरकारी छुट्टियों के दिनों में भी लगभग रोजाना वाहन उपयोग दर्ज है। वाहन की लॉगबुक में डीन कक्ष से निकलने और वापस आने की नियमित प्रविष्टियां मौजूद हैं, जो सरकारी वाहन के लगातार इस्तेमाल की ओर इशारा करती हैं।
डीन ने किया इनकार
जानकारी लेने के लिए पांच बार प्रयास करने के बाद जब डीन से प्रत्यक्ष मुलाकात हुई, तो उन्होंने आरटीआई में सामने आए तथ्यों को सिरे से खारिज कर दिया। डीन का कहना है कि वे प्रतिदिन महाविद्यालय आते हैं और नियमित रूप से अपनी जिम्मेदारियां निभाते हैं।
अब उठ रहे हैं सवाल

इस पूरे मामले के बाद कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या महाविद्यालय की आधिकारिक आरटीआई जानकारी गलत है, या फिर सरकारी वाहन के उपयोग को लेकर सच्चाई छिपाई जा रही है। मामला सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग से जुड़ा होने के कारण अब प्रशासनिक जांच की मांग तेज हो गई है।
यह खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh: एमसीबी में भालुओं का आतंक, रिहायसी इलाकों में लगातार विचरण से दहशत
जांच की मांग
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि यदि आरोप सही हैं, तो जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की जा रही है।





