IPL 2026 MINI AUCTION: आईपीएल 2026 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी है। अब क्रिकेट फैंस की नजरें 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन पर टिकी हुई हैं।
IPL 2026 MINI AUCTION: अबू धाबी में होगा मिनी ऑक्शन, दोपहर 2:30 बजे से शुरुआत

आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। यह ऑक्शन एक ही दिन में पूरा होगा और भारतीय समयानुसार इसकी शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी। मिनी ऑक्शन होने के कारण इस बार टीमों को राइट टू मैच (RTM) कार्ड का विकल्प नहीं मिलेगा।
IPL 2026 MINI AUCTION; 359 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट, 77 पर लगेगी बोली
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से सभी टीमों को मिलाकर सिर्फ 77 खिलाड़ियों को खरीदने का मौका मिलेगा। इन 77 खिलाड़ियों में 31 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। खास बात यह है कि 40 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में खुद को रजिस्टर कराया है, जिनमें वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई जैसे भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।
स्क्वाड में कितने खिलाड़ी रख सकती हैं टीमें

आईपीएल नियमों के अनुसार, कोई भी टीम अपने स्क्वाड में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रख सकती है, जबकि न्यूनतम 18 खिलाड़ी होना जरूरी है। इसके अलावा हर टीम ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकती है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में एक समय पर केवल 4 विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं।
ऑक्शन से पहले केकेआर सबसे अमीर, मुंबई सबसे पीछे
मिनी ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा बजट बचा हुआ है। केकेआर के पास कुल 64.30 करोड़ रुपए मौजूद हैं। वहीं पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.40 करोड़ रुपए बचे हैं। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम रकम है, उनके पर्स में सिर्फ 2.75 करोड़ रुपए ही उपलब्ध हैं।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2026 Mock Auction : कैमरन ग्रीन सबसे महंगे, पृथ्वी शॉ को भी मिला खरिददार
MESSI INDIA TOUR DAY 2: मेसी आज मुंबई में सचिन तेंदुलकर से करेंगे मुलाकात, भारत दौरे का दूसरा दिन
अब देखना दिलचस्प होगा कि मिनी ऑक्शन में कौन सी टीम किन खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाती है और कौन से नए सितारे आईपीएल 2026 में चमकते नजर आते हैं।





