रिपोर्ट: उमेश डहरिया
Korba News: कोरबा जिले के थाना उरगा क्षेत्र में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तंत्र-मंत्र के जरिए 5 लाख रुपये को 2 करोड़ 50 लाख रुपये करने का लालच देकर रची गई इस खौफनाक साजिश में एक तांत्रिक समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Korba पुलिस के अनुसार, 11 दिसंबर की दरम्यानी रात थाना उरगा अंतर्गत ग्राम कुदरी स्थित एक फार्म हाउस में तीन व्यक्तियों की संदिग्ध मौत की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए Korba पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष जांच टीम गठित की गई।

Korba News तंत्र मंत्र विद्या के लिए तीन को मार डाला
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी तांत्रिक आशीष दास ने तंत्र विद्या के माध्यम से रकम कई गुना बढ़ाने का झांसा देकर असरफ मेमन कबाड़ी, नितेश रात्रे और सुरेश साहू को फार्म हाउस बुलाया। आरोपी तांत्रिक अपने साथ नायलॉन रस्सी, नींबू, नारियल, अगरबत्ती और अन्य तंत्र-मंत्र सामग्री लेकर पहुंचा।
आरोपी ने तंत्र क्रिया के बहाने एक-एक कर तीनों को कमरे में बुलाया और बाहर खड़े सह-आरोपियों की मदद से नायलॉन रस्सी से गला घोंटकर तीनों की हत्या कर दी। घटना के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मामले में Korba थाना उरगा में अपराध क्रमांक 544/2025 धारा 103(1), 61(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नायलॉन रस्सी, तंत्र-मंत्र सामग्री, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, स्कूटी, इनोवा कार और नकद 5 लाख रुपये जब्त किए हैं।





