मुरैना में एक व्यक्ति की साफी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। सुबह युवक का शव देशी शराब की दुकान के पास पड़ा मिला, पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हाउस रखवा दिया। जब पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो पास ही लगे सीसीटीवी को चेक किया, तो साफ हो गया कि युवक की हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक शराब का आदी था।
जानकारी के मुताबिक पोरसा चैराहा अंबाह में स्थित देशी शराब की दुकान के पास एक व्यक्ति का शव मिला। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने अंबाह थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक राजेन्द्र 40 पुत्र अमर सिंह सखवार ग्राम पाली का ताल निवासी बताया गया है। युवक की हत्या का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। एसडीओपी रवि भदौरिया ने बताया कि मृतक राजेन्द्र और उसकी हत्या करने वाला आरोपी दीपू शर्मा शराब के आदी है। शराब पीकर दोनों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद दीपू ने साफी से गला घोंटकर राजेन्द्र की हत्या कर दी है।
घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उससे पुष्टि हुई है। आरोपी दीपू शर्मा को हिरासत में लिया है
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का लाइव वीडियो
दीपू शर्मा द्वारा राजेन्द्र की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि हत्या दीपू शर्मा मृतक राजेन्द्र का साफी से गला घोंट रहा है। दीपू ने तीन बार फंदा टाइट किया, जिससे राजेन्द्र का दम घुटने लगा और राजेन्द्र ने तड़प तड़प के दम तोड़ दिया।
पुलवामा हमले की 5वीं बरसी: कब, क्यों और कैसे हुआ यह कायराना हमला?





