by: vijay nandan
दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय भारत प्रवास पर आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके आगमन से पहले राजधानी में सुरक्षा व्यवस्थाएं बेहद सख्त कर दी गई हैं। शहर में हाई अलर्ट जारी है और सुरक्षा एजेंसियों ने मल्टी-लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया है। पुतिन के भारत दौरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और पुतिन की विशेष सुरक्षा टीम संयुक्त रूप से निगरानी कर रही हैं। जहां वह ठहरेंगे, उस स्थान को सुरक्षा कारणों से गोपनीय रखा गया है। अधिकारी लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। करीब 5,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे।

मार्ग और यातायात पर विशेष निगरानी
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उन सभी मार्गों की सुरक्षा की देखरेख कर रहे हैं जहाँ से पुतिन का काफिला गुजर सकता है। वीवीआईपी रूट को पहले से सुरक्षित कर लिया गया है। दिल्ली के लोगों को परेशानी से बचाने के लिए समय-समय पर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की जाएगी। इसके साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम भी सक्रिय कर दिए गए हैं।

कैसा है मल्टी-लेयर सुरक्षा ग्रिड?
सुरक्षा घेरा कई परतों में तैयार किया गया है, जिसमें शामिल हैं—
विशेष प्रशिक्षित SWAT कमांडो
एंटी-टेरर यूनिट्स
विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्नाइपर टीमें
त्वरित कार्रवाई के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमें (QRT)
दिल्ली के संवेदनशील क्षेत्रों में हाई-डेफ़िनिशन सीसीटीवी कैमरे और उन्नत तकनीकी निगरानी प्रणालियाँ लगातार स्थिति पर नजर रख रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, किसी भी संभावित खतरे की आशंका को देखते हुए पहले से ही अलर्ट जारी करते रहेंगे।





