पुष्पा 2 द रुल को लेकर अल्लू अर्जुन के फैंस में गज़ब का उत्साह है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। हालांकि बोर्ड ने इसमें कुछ बदलाव भी किए है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएफसी ने मेकर्स से कुछ जगह पर गाली हटाने की बात कही है। फिल्म में तीन ऐसे मौके हैं,जहां पर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। सेंसर बोर्ड इसके सख्त खिलाफ है। इसके साथ ही देनगुड्डी और वेंकटेश्वर जैसे शब्दों को भी हटाने का निर्देश दिया है।
सीबीएफसी ने दी मेकर्स को हिदायत
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में दो बेहद हिंसक सीन दिखाए गए है, जिनपर कैंची चलाई जाएगी। एक सीन में एक युवक की टांग कटने के बाद हवा में उड़ती दिखाई गई है जिसपर आपत्ती जताई जा रही है, इसके साथ ही एक अन्य सीन में एक इंसान का हाथ काटते हुए दिखाया गया है।दोनों ही सीन काफी हिंसक है। मेकर्स के मुताबिक एसे ग्राफिकली दिखाया गया है। बोर्ड के मुताबिक हिंसक सीन्स को कम करने के लिए कुछ सीन्स में एक्टर पर फोकस करना ज़रूरी है। इन सीन्स में बदलाव करने के बाद ही पुष्पा 2 को रिलीज़ किया जाएगा।
क्या है पुष्पा 2: दा रुल की कहानी
पुष्पा 2: द रूल के ज़रिए अल्लू अर्जुन की पुष्पा राज के तौर पर वापसी हो रही है। फिल्म में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के रूप में दिखाई देंगी। फहद फासिल भी पुष्पा के दुश्मन पुलिस भंवर सिंह शेखावत का रोल अदा करेंगे। पुष्पा: द रूल की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहली फिल्म पुष्पा राज की कहानी खत्म हुई थी। फिल्म में पुष्पा चंदन की खेती के कारोबार में तेजी से काम कर रहा है तो वहीं दूसरे पार्ट 2 में वो दमनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ता नजर आएगा। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा और इसे साल 2024 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक माना जा रहा है। वहीं एडवांस बुकिंग की बात करें तो ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग भारत में 30 नवंबर से शुरू होगी। पुष्पा 2 का रन टाइम 3 घंटे 20 मिनट का है।
बेंगलुरू पावर कट 18 फरवरी 2025: BESCOM ने 42 क्षेत्रों में बिजली कटौती की घोषणा की