Mohit Jain
ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में रविवार शाम पुलिस ने दो स्पा सेंटर ब्लैक पर्ल और एसएस आयुर्वेदा मसाज एंड स्पा पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। एएसपी विदिता डागर के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 7 युवतियां और 4 युवक पकड़े गए। पुलिस को दोनों स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री और कई अहम साक्ष्य मिले हैं।
सूचना पर डमी ग्राहक भेजा, पुष्टि होते ही दबिश
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने पहले एक डमी कस्टमर भेजा। अंदर सौदेबाजी की पुष्टि होने के बाद एएसपी विदिता डागर, डीएसपी महिला सेल शिखा सोनी और अन्य अधिकारियों की टीम ने एक साथ दोनों स्पा सेंटरों पर रेड की।
ब्लैक पर्ल स्पा में पुलिस को एक कमरे में युवक–युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले। यहां से तीन युवतियां और दो युवक पकड़े गए। इनमें एक युवक और एक युवती मैनेजर थे, जो पूरे रैकेट का संचालन कर रहे थे।

एसएस आयुर्वेदा स्पा सेंटर से छह लोग गिरफ्तार, मिली आपत्तिजनक सामग्री
एसएस आयुर्वेदा मसाज एंड स्पा सेंटर में भी पुलिस को देह व्यापार का पूरा सेटअप मिला। यहां चार युवतियां और दो युवक मिले। पुलिस को कमरों और काउंटर से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिली। दोनों मैनेजरों से पूछताछ में सामने आया कि यहां 2000 से 5000 रुपये तक वसूले जाते थे और कम उम्र की लड़कियों के लिए अधिक शुल्क लिया जाता था।
दिल्ली, यूपी और मध्यप्रदेश की युवतियां शामिल, आर्थिक तंगी बनी वजह
पुलिस जांच में पता चला कि पकड़ी गई युवतियां दिल्ली, यूपी, टीकमगढ़, मुरैना और ग्वालियर से आई थीं। इनमें कई लड़कियां आर्थिक तंगी के कारण इस नेटवर्क से जुड़ी थीं। इन्हें दिन के हिसाब से भुगतान किया जाता था और एक एजेंट इन्हें विभिन्न स्पा सेंटरों तक पहुंचाता था।
एएसपी विदिता डागर ने बताया कि दोनों स्पा सेंटरों में चल रही अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि के बाद संयुक्त कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस की यह कार्रवाई शहर में स्पा सेंटरों के नाम पर चल रहे अवैध धंधों के खिलाफ बड़ी सख्ती मानी जा रही है।





