Mohit Jain
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर मालवा कॉलेज के सामने सिकरौदा तिराहा उस सुबह चीखों और अफरा-तफरी से भर गया, जब एक फॉर्च्यूनर रेत से भरी ट्रैक्टर–ट्रॉली में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दो दिन की तलाश के बाद पुलिस ने मंगलवार शाम आरोपी ट्रैक्टर–ट्रॉली चालक लोकेंद्र बघेल को दतिया से गिरफ्तार कर लिया।
ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक फरार होकर दतिया में छुपा मिला
हादसे के बाद से ही 20 वर्षीय लोकेंद्र बघेल फरार था। पुलिस ने सोमवार को ट्रैक्टर–ट्रॉली के मालिक भोला गुर्जर को पकड़ा, जिससे मिली जानकारी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने दतिया के बिलासपुर लांच गांव में उसके बहनोई की बुआ के घर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लोकेंद्र ने बताया कि वह रेत भरने के बाद रॉयल्टी कटाकर अपनी साइड से हाईवे में आ रहा था। तभी पीछे से तेज धमाके के साथ फॉर्च्यूनर उसकी ट्रॉली में घुस गई। लाशें देखकर वह घबरा गया और मौके से भाग गया। पुलिस उसकी कहानी की क्रॉस जांच कर रही है।

हादसे से पहले दोस्त कार में गाना गाते दिखे, स्पीड भी ज्यादा
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में पांचों दोस्त फॉर्च्यूनर में बैठे गाना गाते और मस्ती करते दिख रहे हैं। कार के मीटर पर भी फोकस किया गया, जिससे अंदाजा लगता है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। वीडियो में दोस्त उसी क्रम में बैठे दिखे जैसे हादसे के बाद उनके शव मिले।
इससे पहले एक और वीडियो में सभी दोस्त जौरासी वाले हनुमान मंदिर के सामने नाश्ते की दुकान पर समोसा खाते नजर आए थे।

रातभर जश्न के बाद लौटते समय हुआ हादसा
शनिवार रात ग्वालियर के डीडी नगर से प्रिंस उर्फ क्षितिज राजावत अपने दोस्तों आदित्य जादौन, कौशल भदौरिया, अभिमन्यु सिंह तोमर और शिवम राज पुरोहित के साथ घूमने निकला था। रातभर जश्न मनाने के बाद सुबह वे जौरासी घाटी में नाश्ता करने पहुंचे। वापस लौटते समय हाईवे पर अचानक सामने आई रेत से भरी ट्रॉली में उनकी कार जा टकराई और मौके पर ही पांचों युवकों की मौत हो गई।
सिरोल थाना प्रभारी गोविंद बागौली के अनुसार, आरोपी चालक का दावा है कि वह अपनी लेन में था और फॉर्च्यूनर पीछे से टकराई। पुलिस अब दोनों पक्षों के विवरण और तकनीकी सबूतों के आधार पर हादसे की असली वजह तलाश रही है।





