Mohit Jain
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर रविवार सुबह 6:35 बजे एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरी ट्रैक्टर-ग्वालियर-झांसी हाईवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह करीब साढ़े 5 से 6 बजे के बीच मालवा कॉलेज के सामने हुआ।

मोड़ पर सामने आई ट्रॉली, कार अनियंत्रित
जानकारी के अनुसार, युवक झांसी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर ग्वालियर लौट रहे थे। जैसे ही कार मोड़ के पास पहुंची, सामने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। तेज रफ्तार होने से ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका और गाड़ी सीधे ट्रॉली के नीचे घुस गई।
कटर से काटकर निकाले गए शव
टक्कर के बाद कार बुरी तरह ट्रॉली में फंस गई। शव अंदर ही फंसे रह गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने कटर मशीन की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। हादसे में आदित्य जादौन, राम पुरोहित, क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत, कौशलेन्द्र भदौरिया और अभिमन्यु सिंह की मौत हुई।
प्रॉपर्टी कारोबारी का इकलौता बेटा था प्रिंस
कार ग्वालियर के प्रॉपर्टी कारोबारी उमेश राजावत की थी। शनिवार रात परिवार के साथ धार्मिक स्थल से लौटने के बाद उनका इकलौता बेटा प्रिंस दोस्तों के साथ कार लेकर निकल गया था। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

एयरबैग फटे, स्पीड 120 किमी से ज्यादा होने का अंदेशा
पुलिस के मुताबिक कार के सभी एयरबैग खुलकर फट चुके थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार की गति 120 किमी प्रति घंटा से अधिक रही होगी। मौके से शराब की खाली बोतलें और डिस्पोजेबल गिलास भी मिले हैं।
पुलिस कारणों की जांच में जुटी
सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हाईवे एम्बुलेंस टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।





