बिहार: विधानसभा चुनाव 2025 के ताजा रुझानों में एनडीए भारी बहुमत की ओर बढ़ रहा है। दोपहर 2 बजे तक की गिनती में एनडीए 196 सीटों पर आगे और 5 पर जीत दर्ज कर चुका था, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमटता दिखाई दे रहा है। इन नतीजों ने राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ा दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन रुझानों से स्पष्ट रूप से नाराज दिखे और उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ ‘SIR’ पर भी सवाल उठा दिए।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि बिहार में ‘SIR’ की मिलीभगत से चुनावी खेल हुआ है। उन्होंने लिखा कि यह तरीका अब पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में काम नहीं आएगा, क्योंकि यह “चुनावी साज़िश” उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब ‘PPTV’ यानी ‘पीडीए प्रहरी’ हर गतिविधि पर नज़र रखकर बीजेपी की कोशिशों को नाकाम करेगा।
अखिलेश ने तंज कसते हुए लिखा—“भाजपा दल नहीं, छल है।”
गौरतलब है कि बिहार में अखिलेश यादव ने महागठबंधन के लिए बड़े स्तर पर प्रचार किया था। उन्होंने दावा किया था कि इस बार जनता बदलाव के मूड में है और राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। लेकिन रुझान उनके दावों के उलट दिखाई दे रहे हैं।
रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
रॉबर्ट वाड्रा ने भी चुनावी रुझानों पर असंतोष जताते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा। मुंबई में धार्मिक यात्रा के दौरान ‘आजतक’ से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता चुनाव आयोग से निराश है और भरोसा लगातार कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार को जनता की समस्याओं पर काम करना चाहिए।
एनडीए की प्रचंड बढ़त, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
अब तक आए रुझानों में बीजेपी 89 सीटों पर आगे और 1 पर जीत हासिल कर चुकी है, जबकि जेडीयू 80 पर बढ़त और 2 सीटों पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।
एनडीए के अन्य दलों में:
- एलजेपी (राम विलास) – 20 सीटों पर बढ़त
- HAMS – 5 सीटों पर आगे
- आरएलएम – 3 सीटों पर आगे
दूसरी ओर महागठबंधन की स्थिति बेहद कमजोर दिख रही है।
राजद केवल 28 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
सीपीआई (एम) 1 और सीपीआई (एमएल) (एल) 2 सीटों पर आगे चल रही हैं।
बिहार के इन रुझानों ने राजनीतिक दलों की रणनीतियों और चुनावी भविष्य पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।





