Reporter: Umesh Dahariya, Edit By: Mohit Jain
कोरबा जिले के करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत बोतली में बीती रात हाथियों का झुंड पहुंचने से दहशत फैल गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड गांव के पास पहुंचा तो आसपास के लोग ट्रैक्टर लेकर उन्हें भगाने के प्रयास में जुट गए।

इसी दौरान झुंड में शामिल एक हाथी ने हमला कर दिया, जिसमें 36 वर्षीय शिवनारायण, निवासी ग्राम घिनारा, की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम रात में ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस दुखद घटना पर रामपुर विधायक ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
वन विभाग ने क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों की आवाजाही की जानकारी तुरंत विभाग को दें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।





