Reporter: Chandrakant Pargir, Edit By: Mohit Jain
मधुमक्खियों का हमला
कोरिया जिले के पंडोपारा क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले ने एक बार फिर जानलेवा रूप ले लिया। बड़कापारा के पास पेड़ पर बने छत्ते से हमला कर झिलमिली कॉलरी में काम करने वाले मजदूर सुबरन गंभीर रूप से घायल हो गए। वह अपनी पत्नी के साथ जंगल से लौट रहे थे। उनकी पत्नी किसी तरह सुरक्षित बचकर लोगों को सूचना देने पहुंची।

ग्रामीणों ने किया अस्पताल पहुँचाने का प्रयास
रेनकोट पहनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायल मजदूर को अस्पताल ले जाने की कोशिश की। हालांकि नजदीकी पटना अस्पताल भेजने के बजाय उन्हें 30 किलोमीटर दूर चरचा रिजनल अस्पताल ले जाया गया। वहां से अंबिकापुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पहले भी हो चुकी हैं मधुमक्खियों की हमले की घटनाएं
यह घटना पिछले एक हफ्ते में मधुमक्खियों के हमले की दूसरी बड़ी घटना है। 2 नवंबर को इसी इलाके में 10 महिलाएं हमले का शिकार हुई थीं, जिसमें एक की मौत हो गई थी। उस समय भी एसईसीएल प्रबंधन ने एंबुलेंस देने से इनकार किया था, यह कहकर कि पीड़िता उनकी कर्मचारी नहीं थी।
घटना ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन को लेकर चिंता बढ़ा दी है। मधुमक्खियों के हमले के दौरान प्राथमिक इलाज और नजदीकी अस्पताल तक तुरंत पहुंच सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है।





