Mohit Jain
1. सुकमा में 16 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
सुकमा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों ओडिशा से आंध्र प्रदेश गांजा तस्करी कर रहे थे। पुलिस को देखकर तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।
2. ट्रेन ड्राइवर पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज
बिलासपुर में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां मेमू ट्रेन के लोको पायलट पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है। जांच में सामने आया कि ड्राइवर ने 76 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेड सिग्नल पार कर ट्रेन दौड़ाई थी।
3. इलाज के दौरान 6 साल की मासूम की मौत
सुकमा में इलाज के दौरान 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया गया कि बच्ची की मौत उसके जन्मदिन के दिन हुई, जिससे परिवार में शोक की लहर है।
4. एयर शो में उमड़ा जनसैलाब, 18 किलोमीटर तक लगा जाम
रायपुर में आयोजित एयर शो में लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। भीड़ इतनी अधिक रही कि 18 से 20 किलोमीटर तक जाम लग गया। कई लोगों को रास्ते में ही खड़े होकर शो देखना पड़ा।
5. बलौदाबाजार में राज्योत्सव का रंगारंग समापन
बलौदाबाजार में तीन दिवसीय राज्योत्सव का शानदार समापन हुआ। सांस्कृतिक संध्या में लोकगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
6. आकांक्षा की सफलता की कहानी
रायपुर की आकांक्षा ने बताया कि एम्स में नौकरी मिलने के बाद भी उन्होंने 9 से 5 की नौकरी छोड़कर अपनी राह खुद चुनी। आज वे खुद का काम कर युवाओं को प्रेरित कर रही हैं।
7. बागवानी प्रदर्शनी ने जीता उत्कृष्ट पुरस्कार
रायपुर में आयोजित राज्योत्सव के दौरान बागवानी विभाग की प्रदर्शनी ने उत्कृष्ट पुरस्कार जीता। फूलों की सुंदर प्रदर्शनी लोगों की पहली पसंद बनी। कृषि मंत्री ने प्रगतिशील किसानों की मेहनत और योगदान की सराहना की और उन्हें राज्य की शान बताया।
8. राज्योत्सव के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति का संबोधन
रायपुर में राज्योत्सव के समापन पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि वे उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य विधेयक का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद पर काबू पाना राज्य की सबसे बड़ी उपलब्धि है और विकास की दिशा में छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
9. सतनामी समाज की बैठक में जिला संगठन का गठन
रायपुर में सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राहुल भारद्वाज को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे भी मौजूद रहे और जिला संगठन का औपचारिक गठन किया गया।
10. टिकैतपेंड्री मारपीट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
मुंगेली जिले के सरगांव पुलिस ने टिकैतपेंड्री मारपीट प्रकरण के फरार आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में सात आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।





