Reporter: Sanju Jain, Edit By: Mohit Jain
बेमेतरा में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव का समापन 4 नवंबर को बेसिक स्कूल ग्राउंड में हुआ। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में लोक कलाकारों, विद्यार्थियों और विभागों की शानदार प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि रहे खाद्य मंत्री दयालदास बघेल

समापन समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री दयालदास बघेल थे। उनके साथ साजा विधायक ईश्वर साहू, नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिंहा, कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू और कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। मंत्री बघेल ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विभागों की प्रदर्शनी को सराहना
राज्योत्सव में सभी विभागों ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई। उत्कृष्ट कार्य और नवाचार प्रदर्शनी के लिए विभागों को सम्मानित भी किया गया। इसमें पीएचई विभाग प्रथम और जिला पंचायत द्वितीय स्थान पर रही।
लोक कलाकारों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा
कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों और विद्यार्थियों ने पारंपरिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा माहौल उत्सवमय हो गया।

मंत्री बघेल ने दी शुभकामनाएं
मंत्री बघेल ने कहा: “स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर एक सपना साकार किया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य तेज़ी से प्रगति कर रहा है।”
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जताया आभार
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता पर जनता का आभार जताया और कहा कि जनता के सहयोग से यह उत्सव ऐतिहासिक बन गया है। उन्होंने मीडिया और प्रशासनिक टीम की सराहना भी की।





