रिपोर्ट– केसरी नंदन तिवारी, एडिट- विजय नंदन
कवर्धा: कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से बड़ा चुनावी मामला सामने आया है। यहां मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ने का आरोप पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के करीबी सहयोगियों पर लगा है। भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में जनमत को प्रभावित करने की नीयत से सैकड़ों बाहरी मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए।
इस मामले में दो फर्जी मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों आरोपी पूर्व विधायक अकबर के निकट सहयोगी बताए जा रहे हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता रवि राजपूत की पहल पर यह मामला उजागर हुआ। राजपूत ने साक्ष्यों सहित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।

पहला आरोपी – तैय्यब खान पिता मुन्नू खान, जिनका नाम पहले से रायपुर उत्तर विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज है। तैय्यब ने फॉर्म-6 भरकर कवर्धा विधानसभा में दूसरा नाम जुड़वाया, जबकि उनके आधार कार्ड में जन्म वर्ष 1980 और आवेदन में 2004 दर्शाया गया। इसके साथ ही उन्होंने आवेदन में कलीम खान (पूर्व विधायक अकबर के करीबी) का पता इस्तेमाल किया।
दूसरा आरोपी – रमिज कुट्टी पिता गग्रिन कुट्टी, जिनका नाम रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पहले से मौजूद है। उन्होंने कवर्धा मतदाता सूची में नया नाम फर्जी रूप से दर्ज कराया। रमिज ने अपने जन्म स्थान को कवर्धा बताया, जबकि उनके पासपोर्ट में त्रिशुर (केरल) अंकित है।
दर्ज मामला और धाराएँ
दोनों आरोपियों पर गलत शपथ पत्र और भ्रामक जानकारी देकर निर्वाचन को प्रभावित करने का प्रयास करने का आरोप है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 199, 200, 419, 468, 34 आईपीसी के तहत 27 अक्टूबर 2025 को मामला दर्ज किया है। कैलाश चंद्रवंशी ने बताया कि निर्वाचन सूची में सैकड़ों संदिग्ध नामों की जांच अभी जारी है। प्रमाण मिलने पर अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।





