by: vijay nandan
पटना: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार और पूर्व विधायक अनंत सिंह चुनावी जनसंपर्क के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए। पूर्वी मोकामा के डुमरा गांव में समर्थकों से भरा एक अस्थाई मंच अचानक टूट गया, जिससे अनंत सिंह समेत कई लोग नीचे गिर पड़े। गनीमत रही कि बाहुबली नेता को कोई गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना उस समय हुई जब अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ विशेष रूप से तैयार किए गए मंच पर खड़े थे। ‘अनंत सिंह जिंदाबाद’ के नारों के बीच उनका संबोधन शुरू होने वाला था, तभी क्षमता से अधिक भीड़ होने के कारण लकड़ी का मंच अचानक टूट कर बिखर गया। मंच के टूटते ही अफरा-तफरी मच गई और अनंत सिंह सहित मंच पर मौजूद सभी लोग धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े।

हादसे के तुरंत बाद, अनंत सिंह के सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और उन्हें भीड़ से दूर करते हुए तुरंत उठाया। सुरक्षाकर्मियों ने तेजी दिखाते हुए उन्हें गाड़ी में बैठाकर अगले जनसंपर्क स्थल के लिए रवाना कर दिया। इस घटना से एक पल के लिए उनके समर्थकों में खलबली मच गई थी, लेकिन पूर्व विधायक के सुरक्षित होने की खबर से सभी ने राहत की सांस ली।
मोकामा में प्रचार के दौरान अनंत सिंह का मंच टूटा। गिरे अनंत सिंह pic.twitter.com/jzrUNyut0U
— Nishu Gautam (@NishuGautam2472) October 26, 2025
मोकामा सीट बिहार की सबसे चर्चित सीटों में से एक है। अनंत सिंह यहां से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनके खिलाफ बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार हैं। इस हादसे ने चुनावी सरगर्मी को और बढ़ा दिया है।





