BY: Yoganand Shrivastava
UPSC परीक्षा पास करना किसी भी व्यक्ति के लिए आसान नहीं होता। इसमें सफलता पाने के लिए मेहनत, लगन और वर्षों का समर्पण जरूरी होता है। ऐसी ही एक शख्सियत हैं सिमाला प्रसाद, जिन्होंने न केवल पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर IPS अधिकारी बनीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय से नाम कमाया।
असल जिंदगी की ‘हीरोइन’
सिमाला प्रसाद वर्तमान में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में SP के पद पर तैनात हैं। वास्तविक जीवन में अपराधियों से निपटने वाली यह अधिकारी 2016 में फिल्म ‘अलिफ’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इसके बाद 2019 में वे फिल्म ‘नक्काश’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी और राजेश शर्मा जैसे कलाकारों के साथ काम किया। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस में गंभीरता और सादगी दोनों झलकती हैं, जो उन्हें अन्य कलाकारों से अलग बनाती हैं।
‘सुपरकॉप’ के रोल में जल्द नजर आएंगी
सिमाला जल्द ही फिल्म ‘द नर्मदा स्टोरी’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म असली घटनाओं पर आधारित एक पुलिस ड्रामा है, जिसमें वे सशक्त जांच अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में रघुबीर यादव, मुकेश तिवारी और अंजलि पाटिल जैसे कलाकार भी हैं। निर्देशन जैगम इमाम कर रहे हैं, जिन्होंने उनकी पिछली फिल्मों ‘अलिफ’ और ‘नक्काश’ का भी निर्देशन किया था। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई और इसमें पुलिस बल के वास्तविक अनुभवों को सिनेमाई रूप दिया गया है।
प्रशासनिक सेवा से अभिनय तक का सफर
भोपाल में जन्मीं सिमाला एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद 1975 बैच के IAS अफसर और पूर्व सांसद रह चुके हैं, जबकि उनकी मां मेहरुन्निसा परवेज एक प्रसिद्ध साहित्यकार हैं और उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया। सिमाला ने पहले MPPSC पास कर डीएसपी पद से प्रशासनिक करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने बिना किसी कोचिंग के UPSC CSE 2010 में सफलता हासिल की और AIR 51 के साथ IPS अधिकारी बनीं।
कला और प्रशासन का संगम
सिमाला केवल वर्दी और फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं। वे सरकारी आयोजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा दिखाती हैं। उनका मानना है कि व्यक्ति को अपनी पहचान केवल एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रखनी चाहिए। सिमाला प्रसाद का जीवन हमें यह दिखाता है कि अगर हौसला हो, तो वर्दी में भी प्रभाव छोड़ा जा सकता है और कैमरे के सामने भी चमक हासिल की जा सकती है।





