BY: Yoganand Shrivastva
ग्वालियर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक महिला ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की पांचवीं मंजिल पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि महिला ने सीढ़ियों की रेलिंग पर दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी की।
घटना सुबह करीब 10:30 बजे माधव प्लाजा में हुई। सफाई का काम करने आई महिलाओं ने जब महिला का शव रेलिंग से लटका देखा तो तुरंत प्लाजा के सुरक्षा गार्ड को सूचना दी। इसके बाद गार्ड ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने मृतका की पहचान गिरवाई थाना क्षेत्र की रहने वाली रीता तोमर (34) के रूप में की है। परिवार के अनुसार, रीता का तीन साल पहले पति से तलाक हो गया था। तब से वह मायके में रह रही थी और मानसिक रूप से काफी परेशान थी। परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से अवसाद (डिप्रेशन) में थी और गुरुवार रात बिना बताए घर से निकल गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की और गिरवाई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
शुक्रवार सुबह रीता का शव माधव प्लाजा की पांचवीं मंजिल पर मिला। पुलिस को शक है कि वह देर रात या सुबह-सुबह वहां पहुंची और खुदकुशी कर ली। प्लाजा के सुरक्षा गार्ड जसवंत सिंह ने बताया कि प्लाजा में कुल पांच गार्डों की ड्यूटी रहती है — दो सुबह और तीन रात में। लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि महिला कॉम्प्लेक्स में कब और कैसे पहुंची। गार्ड ने कहा कि सफाईकर्मियों ने ही सबसे पहले शव देखा और उन्हें सूचना दी।
कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ जांच शुरू की गई। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि रीता माधव प्लाजा में कैसे पहुंची और क्या किसी ने उसे अंदर जाने में मदद की थी। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।





