BY: Yoganand Shrivastava
अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के शहंशाह हैं और उनका परिवार अक्सर फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहता है। उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं, लेकिन परिवार में कई ऐसे सदस्य भी हैं जो ग्लैमर और कैमरे से दूर रहकर पूरी तरह से अलग राह पर आगे बढ़े। ये लोग फिल्मों की दुनिया की बजाय एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, इनवेस्टमेंट बैंकिंग, बिजनेस और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुके हैं।
अजिताभ बच्चन और उनका परिवार
अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ बच्चन ने स्नातक होने के बाद भारत में कुछ समय काम किया और फिर लंदन चले गए। वहां वे तीन कंपनियों के निदेशक बने और सफल उद्यमी के रूप में उभरे। उनकी कुल संपत्ति लगभग 20 मिलियन डॉलर बताई जाती है। अजिताभ की पत्नी रमोला लंदन की नामी वकील और सफल बिजनेसवुमन हैं। उन्होंने अमेरिका से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की और लंदन के कॉलेज ऑफ लॉ से कानून में क्वालिफिकेशन पूरी की। रमोला फैशन लेबल्स कॉन्सेप्ट्स और फर्स्ट रिसॉर्ट भी चलाती हैं।
अजिताभ और रमोला के चार बच्चे हैं—नैना बच्चन, नीलिमा बच्चन, भीम बच्चन और नम्रता बच्चन। नैना एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं और लाइमलाइट से दूर रहती हैं। नीलिमा एरोनॉटिकल इंजीनियर हैं। भीम बच्चन भी इनवेस्टमेंट बैंकिंग में हैं और कुछ साल पहले तक न्यूयॉर्क में रहते थे। नम्रता एक आर्टिस्ट और पेंटर हैं।
अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा और परिवार
अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा लेखन और कॉलम लेखन में सक्रिय हैं। उनके पति निखिल नंदा बिजनेस क्षेत्र में जाने जाते हैं। उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा भी बिजनेस और एनजीओ प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं और उन्होंने IIM से अपनी पढ़ाई पूरी की है। यह परिवार फिल्मों की चमक से अलग रहते हुए भी अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर चुका है और अलग पहचान बना रहा है।





