नई दिल्ली: आज, 14 फरवरी 2025, को पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, “मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीदों को नमन करते हुए कहा, “पुलवामा हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को मेरी श्रद्धांजलि। उनका सर्वोच्च बलिदान हमें देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के प्रति हमारे संकल्प को मजबूत करता है।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में कहा, “हमारे बहादुर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी सैनिकों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी वीरता और साहस हमें प्रेरित करता रहेगा।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शहीदों को याद करते हुए कहा, “पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे जवानों को मेरी श्रद्धांजलि। उनका बलिदान देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है।”
14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए इस आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया था।
आज, पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है, और उनकी याद में मोमबत्ती जलाकर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।
बेंगलुरू: धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस का बेलगावी तक विस्तार जल्द !…..यह भी पढ़े