Mohit Jain
छत्तीसगढ़ में आज रेल हादसे से लेकर अपराध, प्रशासनिक कार्रवाई और नक्सल मोर्चे तक कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं। बिलासपुर ट्रेन हादसे ने राज्य को दहला दिया, वहीं रायपुर से लेकर सुकमा तक कई घटनाओं ने ध्यान खींचा। पढ़िए आज की 10 प्रमुख खबरें:
1. बिलासपुर ट्रेन हादसा, 11 की मौत और 20 घायल
बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हैं। ट्रेन ने 77 किलोमीटर दूरी तय की थी और स्टेशन से 8 किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई। इंजन एक डिब्बे के ऊपर चढ़ गया।
2. कांग्रेस ने हादसे पर जांच और मुआवजे की मांग की
बिलासपुर हादसे के बाद कांग्रेस ने सरकार से जांच की मांग की है। मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए और घायलों को 10 लाख रुपए मुआवजा व मुफ्त इलाज की मांग उठाई गई।
3. भारतमाला प्रोजेक्ट में सांप-बिच्छू के रास्ते की तैयारी
रायपुर में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण के दौरान वन्यजीवों के सुरक्षित मार्ग बनाए जा रहे हैं। अफसरों के सामने चुनौती है कि वे इन जीवों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे।
4. CGMSC ने दो दवाओं पर अस्थायी रोक लगाई
दवाओं के रंग बदलने और साइड इफेक्ट की शिकायतों के बाद छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन ने दो दवाओं के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी है। अगला फैसला टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद होगा।
5. राज्य की फॉरेंसिक लैब को मिली अंतरराष्ट्रीय मान्यता
रायपुर की फॉरेंसिक साइंस लैब को एनएबीएल की मान्यता मिल गई है। अब यहां की जांच रिपोर्ट 78 देशों में मान्य होगी, जिससे जांच की विश्वसनीयता बढ़ेगी।
6. बिलासपुर रेल हादसे में कोरबा-बिलासपुर रूट ठप
मालगाड़ी से टकराने के बाद रेल सेवा ठप हो गई। घायलों को सिम्स और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत कार्य जारी है।
7. मतदाता सूची अद्यतन में सुस्ती, बीएलओ पर सवाल
रायपुर में बीएलओ केवल 10% मतदाताओं तक ही पहुंच पाए हैं। कारण बताया गया कि फॉर्म देर से मिले, जिसके चलते मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया धीमी पड़ी।
8. महादेव बेटिंग केस का आरोपी रवि उप्पल लापता
दुबई में गिरफ्तारी के दो साल बाद रवि उप्पल गायब हो गया है। वह सौरभ चंद्राकर के साथ मिलकर सट्टेबाजी का कारोबार चला रहा था।
9. सुकमा में नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त
सुरक्षाबलों ने सुकमा में नक्सलियों की हथियार बनाने वाली फैक्ट्री को नष्ट किया। मौके से 17 राइफल, बारूद और उपकरण बरामद हुए, ज्यादातर हथियार कंट्रीमेड थे।
10. जशपुर में बेटे ने की मां की पिटाई, मौत
पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने मां को पीटा। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।





