Mohit Jain
छत्तीसगढ़ से आज की 10 बड़ी खबरें रायपुर में वायुसेना के एयर शो की धूम है, वहीं कोरबा से लेकर कोंडागांव तक प्रशासनिक सख्ती और सामाजिक मुद्दे चर्चा में रहे। पढ़िए प्रदेश की सभी अहम खबरें एक नजर में।
1. छत्तीसगढ़ के गौरव भी सूर्यकिरण टीम का हिस्सा
छत्तीसगढ़ के अजय सूर्यकिरण टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि कंवल संधू ‘वॉयस ऑफ द स्काई’ होंगी। उन्होंने कहा कि यह एयर शो उनके लिए बेहद खास है और यह राज्य के लिए गर्व का क्षण होगा।
2. नेताओं के कट-आउट पर निगम सख्त, अधिकारियों को नोटिस
कोरबा में ट्राली से नेताओं के कट-आउट ले जाने पर निगम ने तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
3. गुरु घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी से बवाल
कोंडागांव में सतनामी समाज ने गुरु घासीदास बाबा पर टिप्पणी करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी है।
4. नाबालिग की हत्या से बीएसयूपी कॉलोनी में तनाव
रायपुर में जुआ खेलने से मना करने पर एक युवक ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया।
5. लकड़ी काटने के विवाद में युवक की हत्या
जशपुर के पत्थलगांव में लकड़ी काटने को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
6. बाल विवाह की परंपरा अब भी कायम, 522 शादी रोकी गईं
छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल में 522 बाल विवाह रोके गए हैं। सामाजिक संगठनों का कहना है कि जागरूकता बढ़ी है, लेकिन परंपरा पूरी तरह खत्म नहीं हुई।
7. तिल्दा में तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने तिल्दा में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 किलो से अधिक गांजा जब्त किया। बरामद माल की कीमत करीब 2.10 लाख रुपये बताई गई है।
8. नवा रायपुर में आज वायुसेना की रिहर्सल
रायपुर में आज सूर्यकिरण टीम ने एयर शो की रिहर्सल की। 40 मिनट तक चले इस प्रदर्शन को लोग 20 किलोमीटर दूर तक देख सके।
9. तोमर बंधुओं की जमानत याचिका खारिज
हाईकोर्ट ने तोमर बंधुओं की जमानत याचिका खारिज कर दी, जबकि पत्नी और भतीजे को राहत मिली। अदालत ने कहा कि पुलिस परिवार को आर्गेनाइज क्राइम में फंसा रही है।
10. मौत के बाद मोक्ष – 57 नाम हिस्ट्रीशीटर लिस्ट से हटाए गए
दुर्ग-भिलाई पुलिस ने 57 मृत अपराधियों के नाम हिस्ट्रीशीटर सूची से हटाए। किसी को मरने के 44 तो किसी को 35 साल बाद बदनामी से मुक्ति मिली।





