लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई को समाप्त हो गया। अब महज दो फेज की वोटिंग बची हुई है। जो 25 मई और 1 जून को होने वाली है। वहीं इनके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है।
पायलट ने क्या कहा?
दरअसल, पायलट ने एक निजि न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस की जीत को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि बीजेपी का 400 पार का नारा उनका अंहकार है। इंडिया गठबंधन बदलाव चाहता है। राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी। इसके अलावा यूपी में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलेगा। इसके अलावा सचिन पायलट ने हरियाणा में 7-8 सीटें जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार महाराष्ट्र में हम अधिकांश सीटें जीतेंगे।
वहीं अमेठी और रायबरेली के चुनावी नतीजों को लेकर सचिन पायलट ने अपनी बात रखी। कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेठी में हमारे प्रत्याशी अच्छे मार्जिन से जीतेंगे। जबकि राहुल गांधी रायबरेली से बंपर जीत हासिल करेंगे।
मुसलमानों को आरक्षण पर क्या बोले सचिन पायलट?
बीजेपी लगातार कांग्रेस पर ये आरोप लगाती आ रही है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो मुसलमानों को आरक्षण देगी। इस सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा, “इस देश के संविधान में लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर कोई गरीब है तो उसकी मदद के लिए उसका धर्म नहीं देखना चाहिए। बीजेपी झूठ फैला रही है कि हम किसी खास वर्ग को आरक्षण देना चाहते हैं।”