अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पा रही है। रिलीज होते हुए इसका बुरा हाल हो गया है। सरफिरा ने पहले दिन महज 2.5 करोड़ का ही बिजनेस किया। बता दें कि करीब डेढ़ दशक में यह पहली ऐसी फिल्म है जो सबसे कम कमाई की है। इसी के साथ अक्षय के नाम ये भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वहीं अब दूसरे दिन के कलेक्शन को लेकर भी कई खबरें सामने आ रही हैं।
दूसरे दिन सरफिरा ने किया कितना कलेक्शन?
Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 4.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म की कमाई पहले दिन की तुलना में 70 प्रतिशत इजाफा हुआ है। भले ही दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ हो, मगर फिर भी फिल्म की कमाई सुपरस्टार की तुलना में बहुत ज्यादा नहीं है। बता दें कि सरफिरा के दूसरे दिन के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। मगर फिल्म दूसरे दिन 4.25 करोड़ कमाती है तो अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 6.75 करोड़ हो जाएगा। वहीं इस फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ है।
कमल हासन से मिल रही है कड़ी टक्कर
अक्षय की सरफिरा के साथ कमल हासन की इंडियन 2 भी रिलीज हुई है। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ है। इस फिल्म ने पहले दिन 25.6 करोड़ का कलेक्शन किया। रिपोर्ट्स की मानें तो कमल हासन की इंडियन 2 ने दूसरे दिन 16.7 करोड़ का कलेक्शन किया है।
अक्षय की फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर पिट रही
बता दें कि अक्षय की पिछली रिलीज फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। कुछ समय पहले रिलीज हुई बिग बजट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फ्लॉप हो गई। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी अहम किरदार में थे। वहीं अक्षय की मिशन रानीगंज, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और सेल्फी भी फ्लॉप थी और राम सेतु एवरेज थी। 2022 से अक्षय कुमार ने सिर्फ एक सुपरहिट फिल्म दी है जिसका नाम OMG 2 है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में थे।





