जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की ओर से लगातार मांग रही है कि केंद्र सरकार बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्ज दे। अब इसी मामले पर केंद्र सरकार की ओर से जवाब दिया गया है। इस जवाब को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को एक तरह से फाइनल जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। झंझारपुर से जेडीयू के सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल के जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में लिखित जवाब दिया है। जिसमें कहा गया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है।
एनडीसी (NDC) की ओर से बीते वर्षों में कुछ राज्यों को विशेष दर्जा दिया गया है। जिन राज्यों को ये दर्जा मिला है वो कई मानकों पर खरे उतरे हैं। रामप्रीत मंडल को दिए गए जवाब में इसके बारे में बताया गया है।
बीजेपी नेता ने क्या कहा?
विशेष दर्जा दिए जाने की मांग पर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। चौधरी ने कहा कि बिहार को आर्थिक सहयोग की जरूरत है। हम लोगों ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री से आग्रह किया है कि बिहार को विशेष आर्थिक मदद की जरूरत है। प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री इस पर निर्णय लेंगे।
नीतीश को लेकर क्या बोले चौधरी?
सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का भी लगातार आग्रह रहा है कि बिहार में अतिरिक्त मदद की जरूरत है। स्पेशल स्टेटस के सवाल पर सम्राट चौधरी कुछ नहीं बोले उसे टाल गए। डिप्टी सीएम ने कहा, “एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार ने बिहार को लगातार विशेष मदद देने का काम किया है, चाहे वो अटल जी की सरकार रही हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार रही हो।”
बता दें कि बीते रविवार को ही जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा था कि हम लोगों की ओर से बार-बार विशेष राज्य की मांग रहेगी, लेकिन जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता है तब तक हमें अतिरिक्त फंड दिया जाए।