छत्तीसगढ़ के कवर्धा में मजदूरों से भरी एक पिकअप पलटने से हाहाकार मच गया. इसमें सवार 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाकी के अन्य लोग घायल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. वहीं मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं.
तेंन्दुपत्ता तोड़ने गए थे मजदूर
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी मजदूर एक साथ जंगल तेंदुपत्ता तोड़ने गए हुए थे. पत्ता तोड़कर लौटते समय बाहपानी गांव के पास पिकअप अनयंत्रित हो गया. जिस कारण पिकअप वाहन पलटकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. घटना को लेकर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ने शोक व्यक्ति किया है.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शोक व्यक्त किया
घटना को लेकर राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साव ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने X में लिखा- कवर्धा जिले से अत्यंत पीड़ादायक दुर्घटना की जानकारी मिली है. कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है. सभी तेंदूपत्ता तोड़कर जंगल से घर वापस लौट रहे थे. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जताया शोक
विजय शर्मा ने ट्विटर में लिखा- कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है.