यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे का स्वागत करते हुए कहा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आपको विपक्ष के नेता के रूप में चयन के लिए बधाई देता हूं। इसी दौरान सीएम योगी ने सपा विधायक शिवपाल यादव पर चुटकी भी ली। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘यह एक अलग विषय है कि आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया। चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है। उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है।
उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है। दरअसल, सीएम योगी ने यह व्यंग्य इसलिए दिया, क्योंकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव की जगह माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष के लिए चयनित किया। इसी पर उन्होंने शिवपाल यादव पर चुटकी ली।
गच्चा तो आपने भी हमें दे दिया
मुख्यमंत्री योगी के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव उठे। उन्होंने कहा कि चूंकि, नेता सदन ने मेरा नाम लिया है, इसलिए मेरा जवाब देना भी जरूरी है। इसपर स्पीकर ने शिवपाल सिंह यादव को इजाजत दी। शिवपाल ने कहा कि ‘देखिए हमें गच्चा नहीं मिला है, क्योंकि, पांडेय जी बहुत सीनियर हैं, हम लोग समाजवादी हैं, हम लोगों ने ही उनका नाम बढ़ाया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैसे तो तीन वर्ष तक हम आपके (सीएम योगी) भी संपर्क में रहे, गच्चा तो आपने भी हमें दे दिया।
योगी और शिवपाल हंसे
शिवपाल यादव के इस बयान के बाद पूरा सदन हंसने लगा। खुद मुख्यमंत्री योगी और शिवपाल यादव भी हंसे। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब देख लेना 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी आपको (भाजपा) हरा देगी, और आपके जो डिप्टी मिनिस्टर हैं, वो आपको फिर गच्चा देंगे।
महिला और बाल अपराध निस्तारण में प्रदेश पहले नंबर पर
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला और बाल अपराध निस्तारण में प्रदेश पहले नंबर पर है। प्रदेश के अंदर एक महिला थाना हर जनपद में स्थापित करने के साथ-साथ एक अतिरिक्त थाने की जिम्मेदारी भी महिला थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराया है।