Mohit Jain
RCB vs MI: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल-टॉपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15 रनों से मात दे दी। यह मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्थित बीसीए स्टेडियम में खेला गया।
RCB vs MI: पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई का दमदार प्रदर्शन
टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पारी की शुरुआत भले ही खराब रही और सजीवन सजना जल्दी आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद हेली मैथ्यूज और नैट साइवर-ब्रंट ने पारी को संभाल लिया।

नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास
नैट साइवर-ब्रंट ने शानदार शतक जड़ते हुए WPL इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया। वह WPL में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गईं। इससे पहले टूर्नामेंट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 99 रन था। उन्होंने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया।
मैथ्यूज और हरमनप्रीत का योगदान
हेली मैथ्यूज ने अर्धशतक जड़ते हुए नैट साइवर के साथ 100 से ज्यादा रनों की अहम साझेदारी की। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रनों की उपयोगी पारी खेली। अंत में मुंबई ने 199 रनों तक पहुंचकर RCB के सामने कठिन लक्ष्य रखा।

RCB की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 31 रनों के भीतर टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद राधा यादव भी छठे ओवर में आउट हो गईं, जिससे दबाव और बढ़ गया।
RCB vs MI: ऋचा घोष की जुझारू पारी
एक छोर से विकेट गिरते रहने के बावजूद ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 50 गेंदों पर 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली और आखिरी ओवर्स तक टीम को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका।
184 रन पर सिमटी RCB
RCB की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई इंडियंस ने मुकाबला 15 रनों से अपने नाम कर लिया।

RCB vs MI: प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस:
सजीवन सजना, हेली मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी शर्मा, शबनम इस्माइल, पूनम खेमनार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, सयाली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, लॉरेन बेल
यह खबर भी पढ़ें: IND vs NZ: बिना खेले बाहर हुए श्रेयस अय्यर, यह खिलाड़ी कर सकता है वापसी
मैच का नायक
नैट साइवर-ब्रंट का ऐतिहासिक शतक और मुंबई का सामूहिक प्रदर्शन इस जीत की सबसे बड़ी वजह रहा।





