धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का हो रहा है कार्य

- Advertisement -
Ad imageAd image
Work is being done to take the country forward by carrying the flag of Sanatan Dharma

धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य हमारे देश के संत कर रहे हैं और ईश्वर की कृपा तथा संतों के आशीर्वाद से देश और प्रदेश समृद्ध एवं खुशहाल बन रहे हैं। उक्त विचार उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सागर में आयोजित संत श्री रविशंकर रावतपुरा सरकार के जन्मोत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर संत श्री रविशंकर जी महाराज, संत श्री आनंद ब्रह्मचारी, संत श्री रामलखन महाराज, संत श्री सुदर्शन दास जी, विधायक श्री प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, श्री श्याम तिवारी, श्रीमती रानी कुशवाहा, श्री गौरव सिरोठिया सहित बड़ी संख्या में संत समुदाय, जनप्रतिनिधि एवं भक्तगण उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि तन, मन और जीवन को समर्पित करने वाला व्यक्ति ही संत बन सकता है, और यही कार्य हमारे संत श्री रविशंकर महाराज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश और प्रदेश को समृद्ध बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि रावतपुरा सरकार का संकल्प है कि 11 सदाशिव शंकर जी की मूर्तियाँ स्थापित की जाएंगी, जिनमें से सागर में 75 फीट ऊँची सदाशिव की मूर्ति का लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तेरा तुझको अर्पण, मेरा क्या लागे की भावना की तर्ज पर ही सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि संतों की वाणी पर कोई तर्क नहीं किया जा सकता; उनकी वाणी को श्रद्धा से ग्रहण कर उसे आगे बढ़ाने का कार्य किया जाना चाहिए। रावतपुरा सरकार द्वारा देशभर में 200 स्थानों पर शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण की संस्थाएँ संचालित की जा रही हैं। शिक्षा की संस्थाएँ खोलकर गरीबों को शिक्षित करने का कार्य कर समाज को नई दिशा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में संत-महात्माओं का वास है, इसलिए हमारा प्रदेश सुखी और समृद्ध है।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रावतपुरा सरकार ने हमें दो मंत्र दिए हैं, जिन पर मैं चल रहा हूँ। पहला, मंदिरों को बेहतर बनाएं और दूसरा यदि कोई व्यक्ति आपके समक्ष अपनी समस्या लेकर आए, तो उसका कार्य तत्काल करें। इससे हमें आत्मिक शांति मिलती है।

ग्रामीण विकास मंत्री श्री पहलाद पटेल ने कहा कि आध्यात्मिक मार्ग, तपस्या और तप का मार्ग होता है, जिस पर चलना अत्यंत कठिन होता है। जो व्यक्ति इस मार्ग पर चलता है, वही महात्मा बनता है, क्योंकि तपस्या और तप से नई ऊर्जा प्राप्त होती है। इस ऊर्जा के सामने माया भी टिक नहीं पाती। उन्होंने बताया कि वर्ष 1990 में हम रावतपुरा सरकार के चरणों में पहुँचे और लगभग 10 से 11 वर्षों तक उनके आशीर्वाद और तपस्या का लाभ प्राप्त किया। उनकी तपस्या से मिली अनुशासन और ऊर्जा की सीख से आज मैं देश और प्रदेश की सेवा कर पा रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मौन साधना भी एक बड़ी तपस्या होती है, और यह रावतपुरा सरकार में विद्यमान है। उन्होंने कहा कि गुरु ने अपने शिष्यों को नियमों की पुस्तिका प्रदान की है, और सभी को उसी पुस्तिका के अनुसार भक्ति करनी चाहिए तथा नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी भक्ति स्वार्थ या लाभ की नहीं होनी चाहिए, बल्कि श्रद्धा और समर्पण की होनी चाहिए।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि श्रद्धा, भक्ति और आस्था का महाकुंभ है रावतपुरा सरकार का जन्मोत्सव, प्रकटोत्सव। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में रावतपुरा सरकार द्वारा जो 75 फीट ऊँची भगवान शंकर की मूर्ति स्थापित की गई है, उससे सागर की माताओं, बहनों और श्रद्धालुओं को मकरोनिया-खुरई रोड के साथ-साथ शहर के मध्य भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि रावतपुरा सरकार के व्यक्तित्व में सज्जनता, निर्मलता, धैर्य और दया भाव कूट-कूटकर भरे हैं। वे निरंतर धर्म, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रावतपुरा सरकार ने वेदांती को एक तीर्थ स्थल बना दिया है, जहाँ मथुरा, काशी और वृंदावन का अनुभव वेदांती धाम में प्राप्त होता है।

रहली विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रावतपुरा सरकार धाम में जो कार्य हुए हैं, वे यूरोप और अमेरिका से भी श्रेष्ठ हैं। उन्होंने कहा कि धर्म की बात तो सभी करते हैं, पर यदि हम सभी धर्मों के साथ सेवा और भक्ति का मार्ग अपनाएं तो भारत निश्चित ही विश्वगुरु बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि रावतपुरा सरकार चिकित्सा, तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वेदांती में सदाशिव की मूर्ति की स्थापना से भक्ति और पर्यटन का एक नया अध्याय प्रारंभ होगा। सरकार के भीतर अलौकिक ईश्वरीय ज्ञान विद्यमान है।

विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से हमें रावतपुरा सरकार का आशीर्वाद प्राप्त है, और उसी आशीर्वाद से हम नई ऊर्जा के साथ क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का तप, तपस्या और ज्ञान हम सभी को नई ऊर्जा प्रदान करता है। स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में महाराज जी द्वारा निरंतर सेवा का कार्य किया जा रहा है। संत हमारी आत्मा को प्रकाश देने का कार्य करते हैं। महाराज जी के चरणों में नमन करते हुए हम यही कामना करते हैं कि उनकी कृपा और आशीर्वाद सदैव बना रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी के जीवन में संत नहीं हैं, तो वह जीवन व्यर्थ है, क्योंकि बिना संत के जीवन में मार्गदर्शन नहीं मिलता। हमें संतों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मात्र 9 वर्ष की आयु में रावतपुरा सरकार ने त्याग और साधना का मार्ग चुनते हुए धर्म, देश और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि रावतपुरा सरकार ने मुझे बिना माँगे सब कुछ प्रदान किया है, और वे इसी प्रकार सभी को सब कुछ प्रदान करते हैं। श्री जैन ने कहा कि रावतपुरा सरकार की तपस्या अद्भुत और अनुकरणीय है। उनमें सरलता, सौम्यता और विलक्षण व्यक्तित्व का खजाना है। वे प्रेरणा के पुंज हैं। उनकी प्रेरणा पर चलकर हम सभी को अपना जीवन जीना चाहिए।

संत श्री रावतपुरा सरकार एवं अन्य संतो के साथ सभी अतिथियों द्वारा श्री सदाशिव शंकरजी की मूर्ति का पूजन-अर्चन कर लोकार्पण किया। साथ ही परिसर में फलदार पौधे भी रोपे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं धर्मबंधु मौजूद रहे।

Leave a comment

मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया योजना के क्रियान्वयन का अध्ययन

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग से प्रधानमंत्री

सशक्त महिला, समृद्ध झारखंड: ग्रामीण विकास की नई तस्वीर

झारखंड बना ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल लेखक: हिमांशु प्रियदर्शी, स्टेट एडिटर,

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र बनेगा विकास का नया केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के

रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नामकुम में साइबर ठगों का गिरोह धराया

तीन गिरफ्तार, फर्जी लोन और लॉटरी से करते थे ठगी साइबर अपराध

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गिरवी रखवाकर व्हीलचेयर देने की अजीब व्यवस्था

रिपोर्ट: रूपेश कुमार दास हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक

गोड्डा में सांप के काटने से एक ही परिवार के दो मासूमों की दर्दनाक मौत

स्थान: सैदापुर, गोड्डा (झारखंड) मजदूर परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ गोड्डा

जामताड़ा: पीएम-किसान की किस्त दिलाने के नाम पर ऑनलाइन साइबर ठगी

रिपोर्टर: रतन कुमार मंडल झारखंड के जामताड़ा जिले में पुलिस ने एक

गिरिडीह में निकला फ्लैग मार्च, मुहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क – सौहार्द और शांति का संदेश

रिपोर्टर: कैफ गद्दी | स्थान: गिरिडीह गिरिडीह जिले में आगामी मुहर्रम पर्व

दुर्ग: दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत

मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त हुआ हादसा दुर्ग से एक दर्दनाक सड़क

राजिम: अकलवारा हाई स्कूल में प्रिंसिपल की मनमानी से नाराज़ छात्र-पालक

स्कूल गेट में जड़ा ताला, जमकर किया प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले

धमतरी: मगरलोड पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

रिपोर्टर – वैभव चौधरी चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक और

गरियाबंद: आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बनी ‘सीटों’ का खेल

रिपोर्टर – लोकेश्वर सिन्हा खड़े रहकर लेनी पड़ रही शिक्षा छत्तीसगढ़ के

जांजगीर-चांपा: अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

5 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब जब्त छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले

बेमेतरा: जिला अस्पताल पहुंचीं बाल अधिकार आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा

रिपोर्टर – संजू जैन माताओं व बच्चों की सुविधाओं का लिया जायजा

रायपुर : रिंग रोड नंबर 1 पर फटा वाटर सप्लाई का मेन पाइप

स्थान – रायपुर | रिपोर्ट – विशेष संवाददाता लाखों लीटर पानी बहकर

दुर्ग में सट्टा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 13 गिरफ्तार

रिपोर्ट – विष्णु गौतम | स्थान – दुर्ग दो महिला सट्टा खाईवाल

कोरिया में बारिश बनी मुसीबत: गोबरी नदी पर बना पुल धंसा

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश अब

राजिम : छात्रों के विरोध का असर, प्रिंसिपल जे. पी. वर्मा हटाए गए

रिपोर्ट – नेमिचंद बंजारे छत्तीसगढ़ के राजिम क्षेत्र अंतर्गत छुरा ब्लॉक के

बलरामपुर में शिक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल!

गेरुवापोखर स्कूल में बच्चों से कराई जा रही मुहर लगाने की जिम्मेदारी

दुर्ग: शिक्षकों की कमी से नाराज़ छात्रों ने किया स्कूल का बहिष्कार

रिपोर्ट – विष्णु गौतम "साहब, प्राइवेट स्कूलों में शिक्षकों की कमी क्यों

दुर्ग में स्कूली बच्चों ने किया मोहन नगर थाना का शैक्षणिक भ्रमण

रिपोर्टर – विष्णु गौतम सीखा पुलिस की कार्यप्रणाली का पाठ दुर्ग में

मरवाही में जामवंत योजना हुई फेल! भालुओं के हमलों से ग्रामीणों में दहशत

मरवाही वनमंडल से इस वक्त एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने