उत्तर प्रदेश की लोकसेवा आयोग ने प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग मान लिया है। अब यूपी पीसीएस की परीक्षा एक दिन और एक ही पाली में कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं, RO/ARO की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। पिछले चार दिनों से प्रयागराज में यूपी सेवा आयोग के बाहर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया था। गुरूवार को आयोग के अध्यक्ष संजय श्री नेत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया।
RO/ARO परीक्षा स्थगित
पीसीएस परीक्षा से नोर्मालिजेशन को हटा दिया गया है। पुराने पैटर्न में ही परीक्षा आयोजित होगी। इसके अलावा RO/ARO परीक्षा स्थगित कर दी गई है। आयोग एक कमेटी बनाएगा जो छात्रों की मांग पर विचार करेगा। इसके बाद विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा को लेकर फैसला होगा।
क्या है पूरा मामला
UP PCS प्रीलिम्स परीक्षाएं क्रमशः 7 और 8 दिसंबर और RO/ARO प्रीलिम्स की परीक्षा 22-23 दिसंबर को अलग-अलग शिफ्ट्स में आयोजित कराई जानी थी। इसके चलते एक ही परीक्षा के दो अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे जिसमें एक प्रश्न पत्र दूसरे प्रश्न पत्र के मुक़ाबले आसान या मुश्किल हो सकता है। इस गैप को ब्रिज करने के लिए आयोग ने नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को अपनाने की बात कही थी।
दो दिनों में अलग-अलग शिफ्ट्स में परीक्षाएं आयोजित कराए जाने और नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के कारण छात्र आक्रोशित थे। इसके खिलाफ 11 नवंबर से छात्र प्रयागराज में महा-आंदोलन कर रहे थे।
छात्रों की मांग थी कि, परीक्षाएं एक ही दिन और एक ही पाली में कराई जाएं और नॉर्मलाइजेशन को हटाया जाए जबकि आयोग का कहना है कि परीक्षा सेंटर्स की कमी होने के कारण ऐसा कर पाना संभव नहीं है। इससे पहले अक्टूबर में भी सेंटर्स की कमी का हवाला देकर परीक्षा को आगे बढ़ाया गया था।





