BY: Yoganand Shrivastva
बरेली (उत्तर प्रदेश): यूपी के बरेली ज़िले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक मौलाना पर मस्जिद की सफाई करने वाली लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मामला तब सामने आया जब पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने परिजनों को सारी बात बता दी। पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कैसे हुआ खुलासा?
जानकारी के मुताबिक, बरेली की रजपुरा ग्राम की मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाला मौलाना इरशाद पिछले एक साल से गांव की एक लड़की को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। आरोपी ने लड़की के अश्लील फोटो खींच लिए थे और बार-बार वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा।
जब पीड़िता की तबीयत बिगड़ी और जांच में प्रेग्नेंसी का पता चला, तो परिवार ने उससे पूछताछ की। उस समय लड़की ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
परिजनों की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी
परिजनों ने तुरंत थाने में जाकर मौलाना इरशाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी रामपुर जिले के खजुरिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी और अश्लील फोटो वायरल करने की कोशिश जैसे गंभीर आरोपों में केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।
मौलाना की धमकियां
लड़की ने बयान दिया कि मौलाना जबरदस्ती उससे संबंध बनाता था और विरोध करने पर उसके फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता था। सफाई करने के बहाने वह अक्सर उसे अपने पास बुलाता और मजबूर करता।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।