Isa Ahmad
Report- Anmol Kumar
Unnao: जिले में पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर एक सनसनीखेज हत्या का सफल खुलासा करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। ऑपरेशन ऑल आउट के तहत आसीवन थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होकर गिरफ्तार किए गए हैं।
दिनदहाड़े हुई थी शराब दुकान कर्मी की हत्या
यह मामला आसीवन थाना क्षेत्र का है। 29 दिसंबर को कुरसठ स्थित शराब की दुकान पर काम करने वाले सुधीर प्रजापति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक के पिता रामलखन प्रजापति की तहरीर पर आसीवन थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
ऑपरेशन ऑल आउट के तहत चल रही थी चेकिंग
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हत्याकांड के शीघ्र अनावरण के लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं। बुधवार शाम आसीवन पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम बीजीमऊ–शरीफाबाद रोड स्थित पहाड़पुर तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी।
बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल
चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया। इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गए।
आरोपियों ने हत्या की बात कबूली
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद एहसान (23 वर्ष) और मोहम्मद सलमान (22 वर्ष), निवासी कस्बा कुरसठ, थाना आसीवन के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि 29 दिसंबर को आपसी विवाद के बाद उन्होंने सुधीर प्रजापति की गोली मारकर हत्या की थी।
अवैध हथियार और बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे (315 बोर), दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।
घायल आरोपियों का इलाज जारी
मुठभेड़ में घायल दोनों आरोपियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस का बयान
बांगरमऊ के एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आसीवन थाना क्षेत्र में हुई हत्या का 48 घंटे के भीतर सफल अनावरण किया गया है। ऑपरेशन ऑल आउट के तहत चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किए गए हैं। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।





