Trump Letter: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मध्य पूर्व में शांति स्थापना की एक बड़ी पहल में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। ट्रंप ने पीएम मोदी को गाजा बोर्ड ऑफ पीस का हिस्सा बनने का न्योता भेजा है।
Trump Letter: पत्र में क्या बोले ट्रंप

अपने पत्र में ट्रंप ने लिखा कि भारत जैसे जिम्मेदार और प्रभावशाली देश की भागीदारी से वैश्विक संघर्षों के समाधान की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया जा सकता है। उन्होंने इसे अपने लिए सम्मान की बात बताया कि वे भारत के प्रधानमंत्री को इस महत्वपूर्ण मिशन में आमंत्रित कर रहे हैं।
Honored to convey @POTUS invitation to Prime Minister @narendramodi to participate in the Board of Peace which will bring lasting peace to Gaza. The Board will support effective governance to achieve stability and prosperity! pic.twitter.com/HikLnXFFMp
— Ambassador Sergio Gor (@USAmbIndia) January 18, 2026
गाजा योजना 2025 का जिक्र
ट्रंप ने 29 सितंबर 2025 को घोषित गाजा संघर्ष समाधान योजना 2025 का उल्लेख किया, जिसमें 20 सूत्रीय रोडमैप शामिल है। उन्होंने बताया कि इस योजना को अरब देशों, इजरायल और यूरोप समेत कई वैश्विक ताकतों का समर्थन मिल चुका है।
Trump Letter: यूएन प्रस्ताव से मिली मजबूती
पत्र में यह भी बताया गया कि 17 नवंबर 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रस्ताव 2803 पारित कर इस योजना का स्वागत और समर्थन किया, जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय वैधता मिली।
शांति बोर्ड होगा केंद्र
ट्रंप के अनुसार इस पहल का केंद्र एक नया शांति बोर्ड होगा, जिसे अंतरराष्ट्रीय संगठन और संक्रमणकालीन शासन प्रशासन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्थायी शांति और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करना है।
यह खबर भी पढ़ें: Silver Price: 9 महीनों में चांदी बनी तीन गुना मुनाफे की मशीन, 3 लाख पहुंचा भाव
Trump Letter: भारत की भूमिका पर सबकी नजर
ट्रंप ने उम्मीद जताई कि भारत जैसे राष्ट्र के साथ मिलकर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्थिर और समृद्ध विश्व का निर्माण संभव होगा। जल्द ही दुनिया के चुनिंदा नेताओं को इस वैश्विक शांति पहल में औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा।





